Posts

Showing posts from August, 2021

उत्तम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल उन्नाव का उद्घाटन करने पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह

Image
वांटेड समाचार उन्नाव। शेखपुर नहर के पास उत्तम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का जिले के प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह ने फीता काटकर किया। इस मौके पर डॉक्टर देवकांत उत्तम ने बताया कि हमारी कोशिश रहेगी कि हॉस्पिटल में अच्छी से अच्छी व्यवस्था दें। उन्होंने बताया की उन्नाव के आसपास कोई हॉस्पिटल ऐसा नहीं है जिसमें सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध हो। हमने बड़ी मेहनत से डॉक्टरों की सलाह से अपने हॉस्पिटल में वह सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई है। जिससे किसी को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। हमारा प्रयास यही रहेगा कि आने वाला मरीज यहां से सकुशल पूर्वक स्वस्थ होकर अपने घर जाए। उससे हॉस्पिटल का उचित चार्ज ही लिया जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष ने हॉस्पिटल को देखकर डॉक्टर देवकांत उत्तम एवं राहुल पांडेय की सराहना किया कि उन्होंने इतनी अच्छी सुविधा अपने हॉस्पिटल में किया है। इस मौके पर डॉ देवकांत उत्तम, राहुल पांडेय,मोनिका उत्तम,फार्मासिस्ट एवं पोस्मार्टम चीफ सोनम सिंह, मनीष पांडेय, सोहन सिंह, विघ्नेश पांडेय, पुष्पेंद्र कुमार,मियागंज ब्लाक प्रमुख राजू सिंह सहित सभी लोग मौजूद रहे।

पूर्व सांसद द्वारा सीतापुर आई हास्पिटल को दान की गई मोबाइल आई वैन

Image
वांटेड समाचार उन्नाव । पूर्व सांसद अन्नू टण्डन जी द्वारा सीतापुर आई हास्पिटल को दान की गई मोबाइल आई वैन का उन्नाव जिले में शुभारम्भ अन्नू टण्डन जी ने सिविल लाइंस उन्नाव स्थित एच0एन0डी0सी0टी0 ट्रस्ट कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के आँखों के मरीजों की समस्याओं के निराकरण के लिये रवाना किया। पूर्व सांसद अन्नू टण्डन जी ने मोबाइल आई वैन रवाना करने से पूर्व अपने वक्तव्य में कहा कि सीतापुर आई हास्पिटल जैसे प्रतिष्ठित आँख के इलाज के संस्थान को मोबाइल आई वैन उन्नाव जिले के लिये दान करने का उद्देश्य ये है कि जिले में आँखों की समस्या से ग्रसित जनता को उनके क्षेत्र में ही उच्चकोटी के इलाज की व्यवस्था देने का है। पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने कहा कि उन्नाव की जनता के लिये मेरी ये सेवा अनवरत चलती रहेगी। मोबाइल आई वैन के उन्नाव जिले में शुभारम्भ के मौके पर मौजूद सीतापुर आई हास्पिटल की मुख्य चिकित्साधिकारी कर्नल डा0 मधु भदौरिया नेे सम्बोधन में कहा कि उन्नाव जिले का सौभाग्य है कि जिले में अन्नू टण्डन जैसे समाजसेवी जनसेवा में सक्रिय भूमिका निभा रही है। उन्होंने आगे कहा कि अन्नू टण्

अनैतिक व्यापार का हुआ भण्डाफोड़ 06 गिरफ्तार

Image
वांटेड समाचार उन्नाव। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नगर के कुशल पर्यवेक्षण में कोतवाली सदर पुलिस द्वारा अनैतिक व्यापार का भण्डाफोड़ करते हुए 04 अभियुक्तों व 02 अभियुक्ताओं को गिरफ्तार किया गया। प्र0नि0 कोतवाली सदर मय हमराह फोर्स द्वारा अचलगंज तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर खास द्वार सूचना दी गई कि पीडी नगर में सेक्स रैकेट चल रहा है इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर मय हमराह पुलिस फोर्स एवं महिला आरक्षियों के साथ बताये हुए स्थान रीगल कैशल मैरिज लाँन पर जाकर देखा गया तो विभिन्न लोग संदिग्ध स्थिति मे पाये गये। जिसमें 04 पुरुष व 02 महिला अभियुक्ताओं को हिरासत में लिया गया ।जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 649/2021 धारा-3/4/5/6 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 पंजीकृत किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्तों /अभियुक्ताओं के बिरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।

महा जनसम्पर्क अभियान में कांग्रेसी नेता जय नरायन मिश्र ने टीम के साथ किया लोगो से सम्पर्क

Image
रायबरेली । कांग्रेस के महा सम्पर्क अभियान के तहत गांव गांव जाकर कांग्रेसियों और सरकार की विफलताओं का प्रचार प्रसार किया। इसी क्रम में जिला कांग्रेस के प्रचार एवं प्रकाशन प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष जय नारायण मिश्र ने अपनी कमेटी के साथ लोधवारी न्याय पंचायत के खुरहटी ग्राम सभा मे सम्पर्क किया।   इस दौरान जिला अध्यक्ष श्री मिश्र ने कहा कि भाजपा की सरकार से सभी वर्ग त्रस्त है । उन्होंने कहा कि महंगाई दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। लेकिन जनता की आवाज सुनने वाली सरकार गूंगी और बहरी बनी हुई बैठी हुई है। श्री मिश्र ने कहा कि पेट्रोलियम के पदार्थों में लगातार बढ़ोतरी के बाद अब सरकार गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी करने में लग गई है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों के चलते व्यापारी वर्ग भुखमरी की कगार पर पहुंच रहा है । किसान पहले से ही अपनी फसल और उनकी सुरक्षा को लेकर बेहाल  हैं । जिला अध्यक्ष ने कहा कि महा संपर्क अभियान के साथ-साथ सरकार की गलत नीतियों के बारे में भी जनता को बताया जा रहा है । वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धर्मेश वर्मा ने कहा कि सरकार ने आज देश को 10 साल पीछे छोड़ दिया है बेरोजगार सड़कों पर घूम

शिवराजपुर ब्लॉक मे आजादी के अमृत महोत्सव का किया गया आयोजन

Image
अंकित कुमार, कानपुर। नेहरू युवा केंद्र कानपुर नगर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शिवराजपुर ब्लॉक के  ग्राम रवालालपुर कुंवरपुर में  आजादी के अमृत महोत्सव के अर्न्तगत फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 के तहत शपथ एवं दौड़ कराई गई जिसको हरी झंरी शिवांशु दिक्षित  जिला सह संयोजक भाजपा आईटी विभाग कानपुर ग्रामीण नेहरु युवा केन्द्र के विनय त्रिपाठी  एवं ग्राम प्रधान पुनीत शर्मा द्वारा  दिखाकर रवाना किया गया। जिसमें प्रथम स्थान सूरजपाल ने प्राप्त किया वहीं द्वितीय स्थान पर दीपक कुमार रहे तृतीय स्थान पर धीरेंद्र रहे जिनको पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर विनय त्रिपाठी द्वारा सभी को शपथ भी दिलाई गई जिसमें फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 की शपथ दिलाई गई मैं भारत की स्वतंत्रता के 75 में वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 के हिस्सा लेने का संकल्प लेता हूं मैं स्वयं को फिट और स्वस्थ रखने के साथ ही अपने परिवारी जनों मित्रों एवं समुदाय को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करूंगा सबल एवं समर्थ राष्ट्र का सक्रिय एवं स्वावलंबी समाज के निर्माण हेतु मैं अपने जीवन का रो

कानपुर देहात प्रेस क्लब ने धूमधाम से मनाया आज़ादी का जश्न

Image
  आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कानपुर देहात प्रेस क्लब के केंद्रीय कार्यालय में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कानपुर देहात प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और सभी सदस्यों ने कार्यालय पर झंडा फहराने के बाद एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आजादी मिलने के इतने बरसों बाद भी आज भारत अपराध, भ्रष्टाचार, हिंसा, नक्सलवाद, आतंकवाद, गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा जैसी समस्याओं से लड़ रहा है। हम सभी को एक होकर इन समस्याओं को खत्म करने की कोशिश करनी चाहिए। भारत को जब तक इस समस्याओं से बाहर नहीं निकालते तब तक स्वतंत्रता सेनानियों का सपना पूरा नहीं होगा। एक होकर प्रयास करने से श्रेष्ठ और विकसित भारत का निर्माण होगा।  महामंत्री एडवोकेट योगेन्द्र अग्निहोत्री ने कहा कि आज के दिन को भारत के इतिहास का सबसे सर्वश्रेष्ठ दिन माना गया है| 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था जिसे आजाद करने के लिए न जाने कितने स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जाने गंवाई थी. आज का दिन उन सभी शहिदों को याद करने का है उनके इस कर्ज को तो हम कभी नहीं चूका पाएंगे लेकिन इ

मुआवजा न मिलने के कारण सपा कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन

Image
अंकित कुमार।।बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंधना के रामा डेंटल के  समीप किया गया सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी  अपने समर्थकों के साथ किया धरना प्रदर्शन प्रशासन के द्वारा अपने उत्पीड़न को लेकर किया प्रदर्शन विधायक ने अपनी फैक्टरी को गिराए जाने को लेकर भाजपा सरकार को घेरा विधायक ने गीता पर हाथ रखकर खाई सौगंध की नही लिया किसी प्रकार का मुआवजा   भाजपा सरकार पर विधायक ने जमकर बोला हमला वही पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बिल्हौर रामलखन गौतम अपने समर्थकों के साथ धरना में शामिल हुये और कहा की माननीय विधायक के साथ हम और हमारे युवा साथी हमेशा अमिताभ बाजपेई जी के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर चलने को तैयार है साथ ही विधायक इरफान सोलंकी पूर्व विधायक मुनींद्र शुक्ला  पूर्व विधायक कमलेश चंद्र दिवाकर एमएलसी दिलीप सिंह उर्फ कल्लू यादव अर्चना रावल रचना सिंह  राधारमण प्रवक्ता सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।