नेशनल मीडिया प्रेस क्लब ने किया पत्रकारों और समाजसेवकों का सम्मान

मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे जिला सूचना अधिकारी एवं उन्नाव के लोकपाल कानपुर। आज एमपी इंटर कालेज नौबस्ता में नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के द्वारा ऑल मीडिया प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उन्नाव के लोकपाल श्री अतुल निगम जी एवं जिला सूचना अधिकारी कानपुर नगर कौशलेंद्र प्रताप सिंह जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत जिला सूचना अधिकारी ने विद्यालय में अशोक के दो बृक्ष लगाकर की। उसके बाद ऑल मीडिया प्रेस क्लब के जिला कमेटी को जीत का प्रमाणपत्र वितरण किया गया। साथ ही उपस्थित हुए सभी पत्रकारों और समाजसेवकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि अतुल निगम जी ने कहा कि पत्रकारिता मतलब समाज के मुद्दों को उठाना, जनता की आवाज बनकर उनके हकों के लिए सरकार से लड़ना, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना, सरकारों की गलत नीतियों को जनता के सामने लाना और सच क्या हैं यह जनता को बताना यह हैं. वास्तविक में देखा जाए तो पत्रकारिता एक ऐसी शक्ति हैं, जो किसी भी सत्ता को हिला कर रख सकती हैं. लेकिन अगर