Posts

Showing posts from November, 2022

सतीश सैनी बने सूचना का अधिकार के कानपुर दक्षिण जिला चेयरमैन

Image
कानपुर। कांग्रेस सूचना के अधिकार के प्रदेश चेयरमैन श्री पुष्पेंद्र श्रीवास्तव जी ने जारी सूची में यशोदा नगर निवासी सतीश सैनी (पंकज) को कानपुर दक्षिण कांग्रेस कमेटी आरटीआई सूचना का अधिकार विभाग का जिला चेयरमैन बनाया गया। उनको मनोनयन पत्र देकर कानपुर दक्षिण में जमीनी स्तर पर संगठन की मजबूती के लिए दायित्व दिया। सतीश सैनी ने चेयरमैन को माला अर्पण कर आभार व्यक्त किया  उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को निर्वहन करने को कहा है कानपुर दक्षिण जिला चेयरमैन बनने पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी रमेश श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव निर्मला सिंह यादव, प्रदेश सचिव चंद्र प्रकाश मौर्य, उन्नाव जिला चेयरमैन अशोक अवस्थी, सूचना के अधिकार के सभी पदाधिकारियों कांग्रेस कमेटी ने बधाई दी।

रोटी बैंक सेवा समिति के द्वारा शहीद वीर सपूतों को दी गई श्रद्धांजलि

Image
रोटी बैंक सेवा समिति के द्वारा 26/11 आतंकी हमले में हुए शहीद वीर सपूतों को बर्रा कर्रही क्षेत्र में श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर सेवा समिति के पदाधिकारी मनोज सचान ने बताया कि आज के दिन ही भारत भूमि के वीर सपूतों ने अपने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण हंसते-हंसते मातृभूमि पर निछावर कर दिए नम आंखों से पुष्प अर्पित करते हुए क्षेत्रवासियों एवं पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी तथा सामूहिक राष्ट्रगान गाया गया। मनोज सचान के द्वारा ऐ मेरे वतन के लोगों जरा याद करो कुर्बानी गीत जैसे ही गाया गया सभागार में बैठे सदस्यों ने भारत माता की जय वंदे मातरम की जोरदार नारे लगाए। मनोज सचान ने अपने संबोधन में बताया कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले की आज 14 वीं बरसी है। इस आतंकी हमले में आतंकियों ने 160 से ज्यादा लोगों की जान ले ली थी। इस बीच समिति के पदाधिकारियों ने मुंबई हमलों के पीड़ितों को याद किया। उन्होंने कहा कि 26/11 की बरसी पर देश उन सभी को कृतज्ञता के साथ याद कर रहा है। जिन्हें हमने खोया। तथा ऐसे वीर सपूतों को आज संपूर्ण राष्ट्र उन सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दे

पूनम्स पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

Image
कानपुर। पूनम्स पब्लिक स्कूल नौबस्ता मे आज विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों ने विज्ञान के सिद्धान्तों से जुड़े मॉडल तैयार किये। इस मौके पर विद्यार्थियो के अभिभावको को आमन्त्रित किया गया था सभी अभिभावको ने विद्यार्थियों के प्रारूपो (प्रोजेक्ट) की भूरि- भूरि प्रशंसा की। बच्चो ने जल संरक्षण, अंतिरिक्ष स्वास्थ्य और मशीनो के बारे मे मॉडल पेश किये। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया साथ ही अध्यापिकाओं के मार्गदर्शन की सराहना की।

डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर ऑल मीडिया प्रेस क्लब ने दिया महापौर और नगर आयुक्त को ज्ञापन

Image
कानपुर। आज ऑल मीडिया प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने शहर में बढ़ते डेंगू के प्रकोप को लेकर एक ज्ञापन कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जी. एन. को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि लॉक डाउन के बाद से आम लोगों की जीवनशैली अभी तक सामान्य नहीं हुई है । लोगों के पास रोजी रोजगार का संकट है। कोरोना, डेंगू आदि जैसी बीमारियों का प्रकोप अभी जारी है। जिससे आम आदमी अभी तक उभर नहीं पाया है। कानपुर में डेंगू का हमला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। डेंगू के रोज नये रोगी मिल रहे हैं। डेंगू संक्रमण का लगातार फैलाव मलेरिया विभाग की विफलता को उजागर कर रही है। ज्ञापन पांच सूत्रीय मांगों को लेकर था। 1- डेंगू मच्छरों को मारने के लिए फागिंग का कार्य कानपुर दक्षिण क्षेत्र में किया जाए। 2- कानपुर दक्षिण के सभी नाले-नालियों में भी एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाए। 3- कानपुर दक्षिण में एंटी लार्वा छिड़काव और फागिंग शाम को एक साथ हो। 4- नाले-नालियों की सफाई समय-समय पर कराई जायें। 5- क्षेत्र में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की जायें। ज्ञापन देने वालों में ऑल मीडिया प्रेस क्लब के चेयरम

टूटी सड़कों से नाराज ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

Image
वांटेड समाचार , कानपुर। बिठूर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भूल छोटा खानपुर चंपतपुर बड़ा खानपुर मंगलीपुरवा बाराखेड़ा धूल ग्राम वासियों के द्वारा सड़कों पर 15 से 20 फीट के गहरे गड्डो के चलते प्रदर्शन किया गया इस मौके पर समाजसेवी साकेत सेंगर ने आलाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों पर सवालिया निशान उठाते हुए बताया कि विगत पिछले कई दशकों से ग्रामवासी टूटी सड़कों से पीड़ित है जनप्रतिनिधि एवं आला अधिकारी अपने में मस्त हैं राजनीतिक दलों के पदाधिकारी सिर्फ चुनाव में नजर आते हैं गहरे गड्ढों से भरी सड़क से आजिज होकर ग्राम वासियों ने नारेबाजी करते हुए सड़क पर गहरे गड्ढों के जल्द ना भरे जाने पर बड़े प्रदर्शन की चेतावनी दी। साकेत सेंगर के मुताबिक कई गाँवो के क्षेत्रीयवासी किसान महिलाएं बच्चे सड़क पर निकलने से डरते हैं रोजाना आए दिन गहरे गड्ढे से युक्त सड़कों पर दर्जनों हादसे हो रहे हैं ग्रामीण दिलीप शर्मा ने क्षेत्रीय विधायक पर सवालिया निशान उठाते हुए बिठूर विधानसभा के कई गांवों को क्षेत्रीय विधायक की अनदेखी का शिकार बताया ग्राम वासियों ने एक स्वर में नारेबाजी करते हुए अपने संबोधन में कहा कि जल्द ही अगर सड़

एसटीएफ की छापेमारी, कई पंप मालिक पेट्रोल पंप बंद करके भागे

Image
एसटीएफ  की टीम ने मेरठ में नायरा कंपनी के 11 पंट्रोल पंप पर देर शाम छापेमारी की। इस दौरान 5 पंप की मशीनों में गड़बड़ी पकड़ी है। इसमे नायरा कंपनी के 11 पेट्रोल पंप है। छापेमारी के दौरान पेट्रोल पंपों के कर्मचारी और मैनेजर ताला लगाकर भाग निकले ।  एसटीएफ टीम में छापेमारी में अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह भी खुद साथ रहे। बृजेश सिंह ने बताया कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि हर पांच लीटर डीजल या पेट्रोल पर 150 ML की घटतौली मिली है। यानी 33 लीटर तेल पर एक लीटर की घटतौली मिली है। यह घटतौली मशीनों में चिप लगाकर की जा रही है।

भाजपा महिला मोर्चा का प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न

Image
  कानपुर उत्तर जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा सरोज सिंह  के नेतृत्व में, क्षेत्रीय कार्यालय नौबस्ता में प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया, प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ वंदे मातरम से किया गया इस प्रशिक्षण वर्ग में मुख्य वक्ता माननीय राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला क्षेत्रीय अध्यक्ष उर्विजा दिक्षित क्षेत्रीय महामंत्री जयंती वर्मा क्षेत्रीय महामंत्री पुष्पा तिवारी रही जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में महिलाओं का सामाजिक एवं राजनीतिक चुनौतियां, भारतीय जनता पार्टी का इतिहास का विकास, नव भारत निर्माण केंद्र एवं प्रदेश की योजनाएं आदि विषयों पर, विस्तृत चर्चा की मुख्य अतिथि विधायिका नीलिमा कटियार  रीता शास्त्री,अनीता गुप्ता, विजया तिवारी,लेखा जयन्त, आदि उपस्थित रहे सभी ने बहनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आधी आबादी का प्रतिनिधत्व करने वाली हमारी बहनें वैदिक काल से ही प्रत्येक क्षेत्र में आगे रहीं हैं हमारी सरकार के द्वारा ऐसी योजनाए बनाई गई जिससे शहर की व गाँव की बहनों को आत्मनिर्भर बनाया गया प्रमुख तौर पर महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना जिस में आर्थिक रूप से कमजोर गृहणियों को रसोई गैस स