आर एस एजुकेशन सेंटर  ने मनाई भगत सिंह की 112वीं जयंती

आर एस एजुकेशन सेंटर  ने मनाई भगत सिंह की 112वीं जयंती


कानपुर। शहीदे -ए-आज़म भगत सिंह जी की 112वीं पावन जयंती पर आज खांडेपुर स्थित विद्यालय आर एस एजुकेशन सेंटर में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान विद्यालय समिति के प्रबंधक श्री दिनेश सिंह कुशवाहा, प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता सिंह कुशवाहा, सह प्रधानाचार्या अंकिता, स्नेहा, नेहा, रश्मि, प्रीति, ऐश्वर्या, निधि, सलोनी, रीता, ज्योति एवं कृष्णकान्त आदि लोग उपस्थित रहे।