अपराधियों के खिलाफ़ जौनपुर पुलिस चला रही अभियान

जौनपुर पुलिस का सराहनीय कार्य


  हत्या -5, घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद 
 गैर इरादन हत्या का प्रयास – 01, आत्महत्या के लिए उकसाने का -1
 गैर इरादतन हत्या का 01 अभियुक्त गिरफ्तार
 चोरी  के  02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक लाकेट बरामद 
 अबैध शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार 


श्री रवि शंकर छबि पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में वांछित / वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तरी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है ,जिसके तहत जनपदीय पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 10 वांछित व 02 वारंटी व 25 शीशी अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । थानावार विवरण निम्नवत है.. 
थाना मडियाहूं -  मु0अ0सं0 305/19 धारा 302, 34,120बी, भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मडियाहूं से संबंधित तीन वांछित अभियुक्त 1.  नौशाद अहमद पुत्र जुनैद अहमद 2. हम्माद पुत्र जुनैद 3. जुनैद पुत्र स्व0 गफ्फार निवासीगण ग्राम चकरविया थाना मड़ियाहूं जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त नौशाद की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल .32 बोर बरामद किया गया ।
खेतासराय - मु0अ0सं0 112/19 धारा 302,201 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त जैतू राजभर पुत्र सोहन राजभर उम्र 34 वर्ष निवासी पोरईकला थाना खेतासराय जनपद जौनपुर  2. रामचेत चौरसिया पुत्र भगवान दास चौरसिया उम्र 54 वर्ष निवासी पोरईखुर्द थाना खेतासराय जौनपुर को गिरफ्तार किया गया।
थाना केराकत – मु0अ0सं0 211/19 धारा 323,324,308 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त साधे यादव पुत्र शरन यादव ग्राम मल्लोपुर थाना केराकत जौनपुर को गिरफ्तार किया गया।
  2. मु0अ0सं0 396/18 धारा 306 भादवि थाना केराकत से संबंधित वांछित अभियुक्त राजबहादुर पुत्र रामलखन ग्राम अकबरपुर थाना केराकत जौनपुर को गिरफ्तार किया गया।
थाना मुंगराबादशाहपुर -  मु0अ0सं0 454/19 धारा 356,379 आईपीसी के अभियोग में प्रकाश में आए अभियुक्त उमेश कुमार पुत्र बसंत कुमार ग्राम नेवादा थाना बहरिया जनपद प्रयागराज 2. प्रियंका उर्फ कस्तूरी पुत्री राजकुमार ग्राम दुरघौलपुर थाना मुगराबादशाहपुर को गिरफ्तार किया गया।, जिसके कब्जे से चोरी का एक लाकेट बरामद हुआ।
थाना शाहगंज –  मु0अ0सं0 372/19 धारा 323/504/506/308/304 भादवि थाना शाहगंज से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अभिषेक कुमार यादव उर्फ मुन्ना यादव पुत्र उदयभान यादव उर्फ चिरई यादव, नि0 ठकठौलिया थाना शाहगंज जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया ।
 थाना शाहगंज पुलिस द्वारा अमरजीत कुमार पुत्र स्वर्गीय मुन्ना ग्राम शाहपुर थाना जलालपुर अंबेडकरनगर को 25 शीशी अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत चालान किया गया।
जौनपुर से अभिषेक शुक्ला की रिपोर्ट