एक निर्धन के परिवार की होनहार बेटी थी वह।
नाम : अनुष्का पांडेय
पुत्री : सुभाष पांडेय
निवासी: गोपीनाथ अड्डा, मैनपुरी, उ.प्र. ।
नवोदय विद्यालय, भोगांव, मैनपुरी मैं 11 वीं कक्षा की छात्रा थी ।
10 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में उसने 92.8% के साथ टॉप किया था ।
16 सितम्बर की सुबह उसके एक रिश्तेदार विजय मिश्रा ने उसका शव मैनपुरी के सरकारी हॉस्पिटल मे देखा तो बच्ची के परिवार को सूचना दी वहां मौजूद स्कूल के स्टाप से इसके बारे में पुछताछ करने पर वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और इस प्रकरण को आत्महत्या बताने लगे ।
जबकि लड़की के शरीर पर चोट के निशान मौजूद थे जो किसी दूसरी तरफ ही इशारा कर रहे थे जिनका जिक्र पुलिस द्वारा भरे गए पंचनामे में भी है ।
लेकिन पोस्टमार्टम रिपॉर्ट मे उन निशानों का कोई जिक्र तक नहीं है और मृत्यु का कारण फाँसी लगाना बताया गया है ।
पर अगर सब कुछ ठीक है तो पोस्टमॉर्टम मे वह चोट क्यों नहीं दर्शायी गयी जो की साफ़ नज़र आ रही है ।
यह चीज़ संशय को जन्म देती है, दूसरी बात अगर स्कूल प्रबंधन कुछ छुपा नहीं रहा है तो घटना की जानकारी होने पर लड़की के घरवालों और पुलिस या प्रशासन को सूचना क्यों नहीं दी गयी चुपचाप हॉस्पिटल लाने के पीछे क्या मंशा थी ।
इसमें एक बात गौर करने योग्य यह है 15 सितम्बर की शाम को अनुष्का ने फ़ोन पर अपनी माँ से बात की थी और कोई भी असामान्य व्यव्हार परिलक्षित नहीं हुआ उस वार्तालाप के दौरान, फिर सुबह अचानक उसकी मृत्यु का समाचार मिला ।
अनुष्का बहुत ही निर्धन परिवार से थी उसके पिता सीतापुर, उ.प्र. मैं एक प्राइवेट नौकरी करके परिवार का भरण पोषण करते है । अनुष्का की माँ मैनपुरी मे अपने पारिवारिक मकान मे एक कमरे में रहती है।
एक निर्धन परिवार की होनहार बेटी थी अनुष्का पांडेय
Featured Post
All Media Press Club
Ajay Kumar Srivastava: National President KM Srivastava : National Vice President Advocate Atul Nigam : National Vice President Advocate Y...
-
कानपुर में हुई हिंसा को लेकर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का बड़ा बयान सामने आया है। पीएफआई ने एक पत्र जारी कर कहा है कि कानपुर हिंसा से उसका को...
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 करोड़ किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की किश्त के 18 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। अब वे वीडियो कॉन्...
-
कानपुर । वरदान फाउंडेशन द्वारा 2017 से यह प्रयास किए जा रहे हैं कि समाज में सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके एवं सड़क दुर्घटना ग्रस्त घायल को ...
-
Ajay Kumar Srivastava: National President KM Srivastava : National Vice President Advocate Atul Nigam : National Vice President Advocate Y...
-
अमित शुक्ला, कानपुर। नवरात्र के पावन अवसर पर शहर के प्रसिद्ध स्मशानी देवी मंदिर मे 13 वर्ष से निरंतर हर नवरात्र की बुद्धवार को स्मशानी देवी ...