गोविंद नगर विधानसभा उप चुनाव: सभी जन पार्टी से योगेंद्र अग्निहोत्री ने कराया नामांकन
कानपुर। आज सभी जन पार्टी के प्रत्याशी एडवोकेट योगेन्द्र अग्निहोत्री ने गोविंद नगर विधानसभा में होने वाले उप चुनाव के लिए नामांकन कराया। विधायक प्रत्याशी योगेन्द्र अग्निहोत्री का कहना है कि समाज में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। समाज से भ्रष्टाचार मिटाने और आम जनमानस की सेवा करने क्षेत्र का विकास कराने, गरीबों को उनका हक दिलाने के उद्देश्य वे गोविंद नगर विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़ रहे हैं।
आज नामांकन के अवसर पर योगेंद्र अग्निहोत्री के अलावा सभी जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पासवान , पूर्व लोक सभा प्रत्याशी आलोक कुमार, अजय कुमार श्रीवास्तव, अविनाश श्रीवास्तव, संजय शर्मा, विजय कुशवाहा, नरेंद्र सविता आदि लोग मौजूद रहे।