जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रों की मांग न पूरी होने को लेकर छात्र नेता व महाविद्यालय प्रशासन में तनातनी का माहौल बना हुआ है ।दो सप्ताह से आंदोलनरत छात्रों ने सोमवार को छात्र नेता उद्देश्य सिंह व कौतुक उपाध्याय के नेतृत्व में क्रमिक अनशन का रास्ता अख्तियार कर लिया है।
क्रमिक अनशन के पहले दिन छात्र नेता विशाल सिंह ने अनशन पर बैठकर अनशन कि शुरुआत की। छात्रों ने महाविद्यालय प्रशासन पर भ्रष्टाचार व अनियमितता का आरोप लगाते हुए कहा कि महाविद्यालय प्रशासन हमारी मांगो को नजर अंदाज कर रहा है जो किसी भी तरह से न्याय संगत नहीं है।
जौनपुर से अभिषेक शुक्ला की रिपोर्ट