कन्नौज के सिकन्दरपुर में जीटी रोड़ से शहीद स्थल तक निकाला कैंडल मार्च और अनुष्का को श्रद्धांजलि दी।
मैनपुरी के भोगांव में नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में 11वीं की छात्रा अनुष्का पांडेय का शव फंदे से लटकता पाया गया था। हॉस्टल में छात्रा की मौत के बाद हड़कम्प मच गया. परिजनों ने छात्रा की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का गंभीर आरोप विद्यालय प्रशासन पर लगाया है. परिवार वालों का कहना है कि उनकी बेटी के शरीर पर चोट के निशान हैं. अनुष्का की मौत पिटाई से हुई है. पिता ने भोगांव थाने में रेप के बाद हत्या की एफआईआर दर्ज करवाई है. इसमें प्रिंसिपल सुषमा सागर और एक छात्र अजय को नामजद किया गया है.
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय में हुई 11वीं की छात्रा की मौत के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एसटीएफ से जांच कराने के निर्देश दिए हैं। आबकारी मंत्री की सिफारिश के बाद इस बारे में आदेश दिए गए हैं। हालांकि, परिजन एसटीएफ जांच से संतुष्ट नहीं हैं और वे सीबीआई जांच कराए जाने की मांग कर रहे हैं। जिसके लिये लोग सड़कों पर उतर कर कैडिंल मार्च निकाल रहें है।
मैनपुरी के जवाहर नवोदय विद्यालय में 16 सितंबर को कक्षा 11 की छात्रा अनुष्का पांडेय की मौत हो गई थी। साथी छात्राओं ने तड़के उसका शव फांसी के फंदे से लटकता पाया था। विद्यालय प्रशासन मौत का कारण आत्महत्या बता रहा है। वहीं, परिजन ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके साथ ही दुष्कर्म के प्रयास और पॉक्सो ऐक्ट को भी रिपोर्ट में शामिल किया गया है। इस मामले को लेकर मैनपुरी में जनमानस उद्वेलित है। तमाम संगठनों सहित स्कूली बच्चों ने अनुष्का की मौत और उसके कारणों की सही और निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन और कैंडल मार्च निकाल रहे हैं। परिजन के साथ ही समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी सहित अन्य दल सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।