पाकिस्तान की फजीहत: कहां से ढूंढकर लाते हैं ऐसे पत्रकार


पाकिस्तानी पीएम के साथ प्रेस काॅन्फ्रेंस के दाैरान ट्रंप ने कई बार पाकिस्तानी रिपाेर्टराें की खिंचाई की। पाकिस्तान के एक पत्रकार ने जब कश्मीर के मुद्दे पर टिप्पणी की तो, उन्हाेंने कहा कि मुझे तुम्हारी स्क्रिप्ट अच्छी लगी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तानी पत्रकारों की खूब खिंचाई की। कश्मीर पर जब एक पत्रकार ने अपनी टिप्पणी शुरू की तो ट्रंप ने उसे टोक कर उसकी बेइज्जती कर दी। उन्होंने इमरान खान से यह भी पूछा कि ऐसे पत्रकार कहां से ढूंढकर लाते हैं। इमरान खान ने अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान एक बार फिर कश्मीर का मुद्दा उठाया लेकिन ट्रंप उसी बात पर अड़े रहे कि अगर दोनों पक्ष राजी होंगे तभी वह मध्यस्थता करेंगे।