थाना सरपतहाँ पुलिस द्वारा चोरी का एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-

https://youtu.be/_xsFTGK4J5Q


थाना सरपतहाँ पुलिस द्वारा चोरी का एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार



श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी महोदय शाहगंज  तथा प्रभारी निरीक्षक महोदय के कुशल नेतृत्व में वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु उ0नि0 सुधीर कुमार मय पुलिस बल के क्षेत्र भ्रमण में थे कि जरिए मुखबिर सूचना मिली कि मु0अ0सं0-235/18 धारा 379/411 भादवि0 थाना सरपतहां जिला जौनपुर से सम्बन्धित अभियुक्त नितिन मौर्या ग्राम समसीपुर में अपनी रिश्तेदारी में आया था जो पट्टीनरेन्द्रपुर चौराहे पर खड़ा है और कही जाने के लिये साधन का इंतजार कर रहा है । इस सूचना पर मौके पर पहुंचा तो कुछ दूरी से मुखबिर एक व्यक्ति को इशारा करके  बताया कि साहब जो नीले रंग का शर्ट पहना है वही है और मुखबिर चला गया तत्पश्चात में उ0नि0 मय हमराह के उस व्यक्ति के पास पहुंचे तो हम पुलिस वालों को वर्दी में देखकर मौके से भागने लगा कि एकाएक हम पुलिस वाले  घेरकर उक्त  व्यक्ति को दिनांक 21.09.2019 को  पकड़ लिये पकड़े गए व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम  नितिन मौर्या पुत्र जयप्रकाश मौर्या नि0 सिरकिना थाना सिंगरामऊ जिला जौनपुर बताया उक्त व्यक्ति को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए तथा उसके अधिकार को बताते हुए बकायदा हिरासत पुलिस में लिया गया  जिसको आवश्यक कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।  
पंजीकृत अभियोग- 
1. मु0अ0सं0-235/18 धारा 379/411 भादवि0 थाना सरपतहां जिला जौनपुर ।
अभियुक्त का विवरण- 
1. नितिन मौर्या पुत्र जयप्रकाश मौर्या नि0 सिरकिना थाना सिंगरामऊ जिला जौनपुर ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम- 
1. उ0नि0 सुधीर कुमार  थाना सरपतहां जौनपुर ।   
2. का0 भानू प्रताप सिंह थाना सरपतहां जौनपुर ।
अभिषेक शुक्ला की रिपोर्ट


Popular posts from this blog

पूनम्स पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब हर सदस्य को उपलब्ध कराएगा स्वरोजगार का अवसर

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर