अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय महिला परिषद द्वारा सामूहिक दुर्गा पाठ का आयोजन


अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय महिला परिषद द्वारा सामूहिक दुर्गा पाठ का आयोजन दामोदर नगर में आयोजित किया गया


आज दिनांक 2 अक्टूबर 2019 बुधवार दोपहर 4:00 बजे से राष्ट्रीय महिला परिषद द्वारा सामूहिक दुर्गा पाठ का आयोजन दामोदर नगर  करके पुल के समीप  भोलेश्वर मंदिर अमन वाटिका के पास कानपुर मैं सभी माताओं बहनों ने मिलकर किया |
कार्यक्रम का शुभारंभ महानगर अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला परिषद श्रीमती सुनील अवस्थी जी एवं बहन साध्वी शतरूपा जी द्वारा किया महिला परिषद अध्यक्ष सुनील अवस्थी जी द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं बढ़ रहे अपराधों से किस प्रकार स्वयं को सुरक्षित रखा जाए उन को उसके प्रति जागरूक किया और दुर्गा पाठ रखकर महिलाओं के बीच यह संदेश भी दिया की परिस्थिति  के अनुसार जिस प्रकार  मां दुर्गा ने  रूप रखें उसी प्रकार हम महिलाओं को भी परिस्थितियों का सामना करना चाहिए |
कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष सुनील अवस्थी, दक्षिण जिला अध्यक्ष   प्रतिभा  अवस्थी , व्यवस्थापक - सोना गौतम, नीलू, गोपाल जी ,प्रियंका , आशा, पूजा, नीलम जी आदि उपस्थित रहे |


Popular posts from this blog

सचिदानंद ने संतोष को बनाया प्रान्त प्रमुख्य

कानपुर मैसोनिक फर्टेर्निटी क्लब द्वारा भोजन वितरण

भारत तिब्बत सहयोग मंच की दो दिवसीय बैठक गाज़ियाबाद में हुई सम्पन्न