बापू के जन्मदिन पर सीएसए में रक्तदान शिविर का आयोजन


बापू के जन्मदिन पर सीएसए में रक्तदान शिविर का आयोजन


आज 2 अक्टूबर को त्याग और प्रेम की प्रतिमूर्ति महात्मा गांधी के जन्मदिन गांधी जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय कृषि छात्र संघ उत्तर प्रदेश के बैनर तले चन्द शेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन लक्ष्य सेवा समिति और प्रशांत फाउंडेशन के सदस्यों के सहयोग से किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति महोदय द्वारा की गयी..कार्यक्रम के आयोजक अखिल भारतीय कृषि छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ सौजन्य ने बताया की लगभग 2 दर्जन छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया. 



कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ कृपाशंकर , अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ एच. पी सिंह ,प्रभारी निर्माण एवं आइसा के विश्व 
विद्यालय सलाहकार डॉ विजय यादव ,डॉ कौशल कुमार ,डॉ राम आशीष यादव , डॉ सर्वेश कुमार सहित विश्व विद्यालय तमाम कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के प्रबंधन में प्रशांत फाउंडेशन के डॉ हेमन्त यादव एवं लक्ष्य सेवा समिति के एडवोकेट अखिलेश ,उमेश गुप्ता ,प्रमोद कुमार गुप्ता ,डॉ राजेन्द्र इत्यादि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया!
इस दौरान निकिता ,तुषारीका ,इलचिका ,पारुल ,साक्षी ,काव्यांजलि ,सुष्मित ,रीतेश ,योगेश ,शिवम सहित सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने शिविर में हिस्सा लिया.