भाजपाइयों ने मुस्लिमो के घर दी दस्तक।


भाजपाइयों ने मुस्लिम इलाकों मे लगाया जोर।
कानपुर।



गोबिन्द नगर विधानसभा उपचुनाव मे प्रचार शनिवार शाम को समाप्त हो जाएगा।सोमवार 21 अक्टूबर को मतदान होगा।प्रचार के लिए अब ज्यादा समय न होने के कारण प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने पूरी ताकत झोक दी है।शुक्रवार को भाजपाइयों ने टोलियां बनाकर जगह-जगह जनसंपर्क किया।व्यापारियों, बुद्विजीवियों,महिलाओं एवं युवाओं की अलग-अलग टोलियां जनसंपर्क के लिए निकली।बर्रा हरी मस्जिद के पास भाजपाइयों ने मुस्लिम मतदाताओं के घर-घर दस्तक दे उनसे भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र मैथानी के पक्ष मे मतदान की अपील की।मुस्लिम मतदाताओं ने भाजपाइयों को भरोसा दिया कि इस क्षेत्र का एक-एक वोट भाजपा को जाएगा।कई मुस्लिम मतदाताओं ने कहा कि अन्य दलो ने उनके वोट तो खुब लिए पर उनके लिए कुछ नही किया।भाजपा के "सबका साथ-सबका विकास" पर हमे पूरा भरोसा है।जितना चैन व सकून हमे भाजपा शासन से मिला है उतना अन्य किसी दल से नही।तमाम झंझावतों से निकलकर देश इस वक्त तरक्की के रास्ते पर चल पडा है।स्वाभाविक है कि हम भी इस तरक्की के स्वमेव भागीदार बनेंगे।महिलाओं ने भाजपा द्वारा ट्रिपल तलाक के खिलाफ कानून बनाए जाने की प्रंशसा की और कहा कि इससे मुस्लिम महिलाओं का अनावश्यक उत्पीडन नही हो सकेगा।वह भी बिना डर के अब अपनी जिदंगी जी सकेंगी।जनसंपर्क मे पार्षद नवीन पंडित, प्रकाश वीर आर्य, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री रीता शास्त्री, जानकी दीक्षित, बेनी प्रसाद हठी,सुलेमान खाँ,हरबंस लाल,पार्षद दीपा द्विवेदी, उपेन्द्र सिंह आदि थे।


Popular posts from this blog

पूनम्स पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर

व्हाट्सएप कॉलिंग की वजह से पकड़े नहीं गए इरफान सोलंकी