गोविंद नगर: सीवर जल भराव से जनता परेशान
कानपुर। आज गोविन्द नगर आई ब्लॉक में सीवर भराव से परेशान क्षेत्रवासियो ने जम कर हंगामा काटा । मौके पर सफाई नायक खूब चंद को लोगो ने पकड़ लिया जल जब तक जेई नही आ जाते तब नही जाने को थोड़ी देर में ही मौके पर जेई अजीत भी आ गए तब जाकर मामला शांत हुआ आई, एस ब्लॉक सोसाइटी अध्यक्ष विनय वर्मा ने आरोप लगाया की भाजपा सरकार को ये अधिकारी बदनाम कर रहे है । क्षेत्र में भीषण गंदगी है लेकिन कोई ध्यान नही दिया जाता है लोगो के शिकायत करने पर भी अनसुना किया जाता है आज मौके पर निरीक्षण करा कर क्षेत्र की समस्या बताई जल्द ही समस्या से निजात दिलाने को जेई ने आश्वासन दिया मौके पर क्षेत्र के -के एस पांडेय, आशीष मिश्रा, अनूप सिंह, संजू दीक्षित, अखिलेश श्रीवास्तव, विक्रम सिंह, उमेश हांडा, वरुण हांडा आदि लोग थे।