गुड वर्क: जौनपुर क्राइम ब्रांच टीम ने पकड़ा 50 हजार का इनामी बदमाश।


गुड वर्क: जौनपुर क्राइम ब्रांच टीम ने पकड़ा 50 हजार का इनामी बदमाश।



हत्या के आरोप में फरार चल रहे 50 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी को  क्राइम ब्रान्च टीम व थाना बक्शा द्वारा गिरफ्तार किया गया,कब्जे से पिस्टल,कारतूस व चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद


    जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना बक्शा एवं क्राइम ब्रान्च पुलिस टीम द्वारा काफी लम्बे समय से हत्या के आरोप में फरार चल रहे पचास हजार रुपये के अपराधी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई।
  थानाध्यक्ष बक्शा बीती रात्रि पुलिस टीम के साथ शिवगुलामगंज  चौराहा पर मौजूद थे कि उसी समय क्राइम ब्रान्च की टीम वही आकर मिली व आपस में अपराध व अपराधियों के बारे में बातचीत कर रहे थे कि मुखबिर खास द्वारा आकर बताया कि साहब लखौवां बाजार में मृतक प्यारे लाल यादव की हत्या से संबंधित अभियुक्त आनंद कुमार सिंह उर्फ शोले छुन्छा घाट होकर आने वाला है शीघ्रता की जाए तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आपस में रणनीति बनाकर आपस में अलग-2 टीम गठित कर मुखबिर खास को साथ लेकर प्रस्थान कर छुन्छा घाट से करीब 100 मीटर पहले वाहनों को सड़क के किनारे खड़ा कर गठित टीम के अनुसार सड़क के दाहिने बाएं छिपकर आने वाले व्यक्ति का इंतजार करने लगे, कि कुछ देर बाद छुन्छा घाट की तरफ से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता दिखायी दिया जिसे टार्च की रोशनी देकर देखा गया तो मुखबिर ने बताया कि यही व्यक्ति आनंद कुमार उर्फ शोले है तथा वहां से हट गया कि पुलिस टीम द्वारा चारों तरफ से एक बारगी सड़क पर आकर मोटरसाइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया गया तो अचानक पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल सवार अपनी गाड़ी रोककर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से साथ में लिए अपने असलहे से निशाना साध कर फायर कर दिया । पुलिस टीम द्वारा घेर कर मौके पर अभियुक्त को समय  करीब 03.40 AM पर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी ली गई तो उसके पास से पिस्टल कारतूस व एक मोटर साइकिल  बरामद हई,पिस्टल व गाड़ी के संबंध में अधिकार पत्र तलब किया गया तो नहीं दिखा सका तथा बताया कि साहब मैं स्वयं वाहन चोरी कर अपराध करता रहता हूं तथा गाड़ियों को अन्य लोगों से जो चोरी की होती है खरीदता व बेचता  हूं । लखौवां  के प्यारे लाल यादव की हत्या में सामिल होने के बाद से ही पुलिस से छुप छुपा कर रहा हूं ।  आज मैं छिपकर लोगों की निगाह बचाकर अंधेरे में गांव जा रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
आनन्द कुमार सिंह उर्फ शोले सिंह पुत्र स्व0 अशोक सिंह  निवासी  लखौवां थाना बक्शा जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
1. एक देशी पिस्टल 32 बोर, 02 पिस्टल मैगजीन, 03 कारतूस जिंदा व 01 अदद खोखा कारतूस 32 बोर।
2. चोरी की एक मोटरसाइकिल ।
गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 22/18 धारा  302 भादवि थाना बक्शा जौनपुर। 
2.मु0अ0सं0 93/18 धारा  174A भादवि थाना बक्शा जौनपुर।
3.मु0अ0सं0 189/18 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना बक्शा जौनपुर।
4.मु0अ0स0 404/19 धारा 307, 411,413,414,419,420,467,468,471 IPC थाना बक्शा जौनपुर।
5.मु0अ0स0 405/19 3/25 A.ACT.  थाना बक्शा जौनपुर।
गिरफ्तारी व बरामदगी पुलिस टीम-
1. निरी0 बिरेन्द्र कुमार बरवार,प्रभारी स्वाट जौनपुर।
2. उ0नि0 बालेन्द्र यादव,स्वाट जौनपुर ।
3. उ0नि शशि चन्द्र चौधरी,थानाध्यक्ष बक्शा जौनपुर ।
4. हे0का0रामकृत यादव,का0 अमित सिंह, का0 ओ0पी0 जायसवाल,का0 जयदेव मौर्य,का0 अमित सोनी  सर्विलांस सेल जौनपुर।
5. का0 रिंकू सिंह,का0 सुशील सिंह,का0 जयशिल तिवारी,का0 तेज बहादुर सिंह,का0 दीपक मिश्र,का0 अमित सिंह,का0 वेद प्रकाश राय स्वाट टीम जौनपुर व हे0का0 राजेश राय,हे0का0 संजय ओझा,हे0का0 सर्वेश सिंह,का0 जयराम तिवारी व का0 पवन दूबे थाना बक्शा जौनपुर ।


अभिषेक शुक्ला की रिपोर्ट