जौनपुर: एटीएम से धोखाधडी करने वाले अन्तरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, सात अभियुक्त  गिरफ्तार


जौनपुर: एटीएम से धोखाधडी करने वाले अन्तरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, सात अभियुक्त  गिरफ्तार,


एटीएम से धोखाधडी करने वाले अन्तरराज्यीय गिरोह (रैकेट) का भंण्डाफोड, सात अभियुक्त  गिरफ्तार, कब्जे असलहा, एटीएम, चोरी की मोटर साइकिल, पासबुक इत्यादि बरामद 


श्री रवि शंकर छबि पुलिस अधीक्षक, जनपद जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में डा0 श्री अनिल कुमार  पांण्डेय,अपर पुलिस अधीक्षक नगर, जौनपुर व श्री सुशील कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर,जौनपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार संजीव कुमार मिश्र मय हमराह कर्म0 गण के साथ देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वाहन व दौराने अभियान वांछित अभियुक्त की तलाश में क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर बैक मे खाता खोलवाकर एटीएम के माध्यम से बाहर से पैसा खाते में धोखाधडी करके मंगाकर ले लेना जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 522/19 धारा 419/420/467/468/471/406/323/504/506/143 भादवि  पंजीकृत है । जिसमें सात अभियुक्तों को रोडवेज बस स्टैण्ड जौनपुर  से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण -
1-मुहम्मद दाउद पुत्र मुहम्मद अयूब नि0 गहनी खुर्द थाना फूलपुर आजमगढ। 
2-अमरेश प्रताप पुत्र पुद्दुन राम नि0 सेनापुर थाना केराकत जौनपुर ।
3-उमानाथ पुत्र मुसाफिर नि0 पचवध थाना केराकत जौनपुर ।
4-बृजेश कुमार पुत्र अनिल कुमार नि0 जिन्दुपुर थाना बरदह आजमगढ ।
5-राकेश कुमार पुत्र हीरालाल नि0 सैदखानपुर (बेलवरिया) केराकत जौनपुर ।
6-रिकू कुमार पुत्र बनारसी नि0 गडौली थाना देवगाव आजमगढ। 
7-अरूण कुमार पुत्र श्रीप्रकाश नि0 गडौली देवगाव आजमगढ ।
बरामद सामान का विवरण- 
1-आठ अदद मोबाइल(विभिन्न कम्पनियो  के)
2. तेरह अदद मोबाईल सीम कार्ड 
3- आठ अदद एटीएम कार्ड 
4- एक अदद डायरी 
5- एक अदद आधार कार्ड 
6- दो अदद मोहर 
7- एक अदद पासबुक 
8- एक अदद कट्टा 303 बोर व एक जिन्दा कारतूस 
9- एक अदद मोटर सायकिल व दूसरे मोटर सायकिल की रजि0 प्रपत्र 
10. कुल प्राप्त रूपये 6790 बरामद 
आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0सं522/19 धारा 419/420/467/468/471/406/323/504/506/143भादवि थाना लाइन बाजार जौनपुर
2.मु0अ0सं0 441/19धारा 420 भादवि व 67 आईटी एक्ट थाना लाइन बाजार जौनपुर 
3- मु0अ0स0 455/19 धारा 379 भादवि व67 आईटी एक्ट थाना लाइन बाजार जौनपुर
4-मु0अ0स0 524/19 धारा 3/27 आयुध अधि0  थाना लाइन बाजार जौनपुर 
5-मु0अ0स0 425/19 धारा 41/411 भादवि थाना लाइन बाजार जौनपुर
6.मु0अ0सं0 234/16धारा3(1)यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना सरायमीर जनपद आजमगढ(दाउद)
7. मु0अ0सं0 156/16 धारा 395/412 भादवि थाना सरायमीर जनपद आजमगढ(दाउद)
8.मु0अ0स0 158/16 धारा 3/25 आर्मसएक्टथाना सरायमीर जनपद आजमगढ(दाउद
9-मु0 अ0 सं0 185/19 धारा 420 भा0 द0 वि0 व 66 आईटीएक्ट थाना खोपोलीरायगढ महाराष्ट्र
पुछताछ का विवरण- अभियुक्तगणो से पुछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अभियुक्तगण ग्राहको को कालिंग करके आनलाइन ठगी का एक संगठित गिरोह चलाते है। अभियुक्त दाउद के द्वारा बताया गया कि वह 2017 से जामताडा (झारखण्ड )निवासी अलीमूद्दीन के सम्पर्क मे है पहले दाऊद मुम्बई मे अलीमूद्दीन के सम्पर्क मे आया और वही से आनलाइन ठगी के गिरोह का काम करना शुरू किया इसके अनुसार यह अपने निचे आठ से दस लोगो का एक गिरोह रखता है, जो गाँव –गाँव घुमकर नये उम्र के लड़को को दो से ढाई हजार रूपये का प्रलोभन देकर उनके आधार कार्ड से खाते खुलवाते है। तथा खाता खुलने के बाद उन ग्रामीणो से उनका पासबुक, चेकबुक . एटीएम कार्ड एंव जिस मो0नं0 से खाता लिंक होता है। वह सीम कार्ड भी ले लेते है। दाऊद के द्वारा ऐसे प्रत्येक खाते के लिए सात से साढे सात हजार रूपये अपने निचे के गिरोह के सदस्यो को दिया जाता है। पुनः दाउद के द्वारा इस प्रकार से प्राप्त खातो को जामताडा झारखण्ड मे अलीमुद्दीन अंसारी व साहबाज अंसारी उर्फ बादशाह जैसे बडे गैंग चलाने वाले जालसाजो को दस हजार रूपये प्रत्येक खाते के हिसाब से बेच दिया जाता है। इस पुरे गिरोह के द्वारा देश के विभिन्न प्रान्तो से इस प्रकार से खाते सीधे –साधे  लोगो को धोखा देकर खुलवाये जाते एंव आनलाइन ठगी करके इनके द्वारा ई वालेट मे 
ट्रान्सफर पैसे को इन्ही खातो मे ट्रान्सफर कर तुरन्त निकाल लिया जाता है। दाउद के द्वारा पुछताछ मे बताया गया कि अलीमूद्दीन अंसारी को पिछले माह दिल्ली पुलिस साइबर क्राइम सेल द्वारा अजमेर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया तथा  इसके साथ इस गिरोह का मनोज यादव निवासी आजमगढ दिल्ली मे गिरफ्तार किया गया, अलीमुद्दीन के गिरफ्तारी के पश्चात दाउद एंव इसके गिरोह के लोगो के द्वारा जामताडा झारखण्ड निवासी सहबाज अंसारी के साथ मिलकर आनलाइन व एटीएम कार्ड का पिन कोड पुछकर धोखाधड़ी किया जाने लगा अब तक दाउद के द्वारा अपने गिरोह के सदस्यो के साथ मिलकर दो सौ पचास से तीन सौ खाते खुलवाकर जामताडा झारखण्ड मे विभिन्न गिरोहो को बेचा गया है। इस गिरोह के द्वारा पुरे देश के विभिन्न प्रान्तो मे ठगी की गई ।दाऊद के पास से प्राप्त डायरी से इसके द्वारा महाराष्ट्र , गुजरात, उत्तर प्रदेश. विहार, झारखण्ड के लोगो के साथ जिन खातो से धोखाधडी किया गया उसका विवरण अंकित है। जिसकी गहनता से जाँच  की जा रही है।प्रथम दृष्टया इस गिरोह के द्वारा करोडो रूपये का फ्राड किया गया है। जिसके बारे मे गहनता से जाँच की जा रही है।
गिरफ्तारी टीम का विवरण - 
1- SHO संजीव कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना लाइन बाजार जौनपुर
2- उ0 नि0 कौशलेन्द्र प्रताप सिंह  लाइन बाजार जौनपुर ।
3- उ0 नि0 शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय   थाना- लाइन बाजार, जौनपुर ।
4- का0ओमप्रकाश जायसवाल साइबर सेल जौनपुर।
5- हे0 का0 अभय शंकर शुक्ला,हे0 का0 रमाशंकर दुबे,का0 सत्यप्रकास सिंह,का0 पंकज पुरी,का0 कमलेश प्रसाद,का0 सतीशचन्द्र यादव,का0 दिलीप सिंह,का0 नरेन्द्र सिंह,का0 चा0 धनन्जय पाठक थाना- लाइन बाजार, 


जौनपुर ।
अभिषेक शुक्ला की रिपोर्ट


Popular posts from this blog

पूनम्स पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर

व्हाट्सएप कॉलिंग की वजह से पकड़े नहीं गए इरफान सोलंकी