मैथानी के जनसंपर्क मे दिखा युवा जोश।

 



 


मैथानी के जनसंपर्क मे दिखा युवा जोश।
कानपुर।गोबिन्द नगर विधानसभा उपचुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।अब चंद रोज ही चुनाव को बचे है।प्रत्याशियों व दलो ने पूरी ताकत चुनाव जितने के लिए झोक दी है।भाजपा अपने मजबूत सगंठन के बलबूते मतदाताओं तक अपनी व्यापक पहुँच व उन्हें अपने पाले मे खडा करने मे काफी हद तक सफल होते दिख रही है।बुधवार को भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र मैथानी ने दादा नगर व बर्रा क्षेत्र मे घर-घर जाकर जनसंपर्क किया।जनसंपर्क मे उनके साथ युवाओं की भी बडी भागीदारी रही।मोदी- योगी-सुरेन्द्र मैथानी जिन्दाबाद के गगनभेदी नारों से पूरा इलाका गुंजायमान हो गया।प्रत्याशी मैथानी का जगह-जगह लोगो ने फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया।कई जगह छतो से उन पर फूल भी बरसाए गए।भव्य स्वागत से अभिभूत सुरेन्द्र  मैथानी ने भी क्षेत्र के संपूर्ण विकास मे कोई कोर कसर न रखने का वादा किया।
जनसंपर्क मे प्रमुख रूप से नवीन पंडित,प्रकाश वीर आर्य, , राजेश श्रीवास्तव, के.के.सिंह, सुबोध चोपड़ा,सर्वैश सोनकर, राजू मोर्या, दिलीप सिंह, गुल्लू गुप्ता, अनुपम मिश्रा ,बेनी प्रसाद हटी आदि थे।