मोटरसाइकिल खड़ी करने के विवाद को लेकर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
श्री रविशंकर छवि पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थाना बदलापुर पुलिस ने दिनांक 13 अक्टूबर 2019 को श्री संजय सेठ पुत्र जयप्रकाश सेठ निवासी बदलापुर के दुकान के सामने मोटरसाइकिल खड़ा करने को लेकर हुए विवाद में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो अभियुक्त अर्जुन शर्मा पुत्र स्वर्गीय अशोक शर्मा निवासी भटौली सरोखनपुर थाना बदलापुर जौनपुर व सचिन सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह निवासी ग्राम बरौली थाना बदलापुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त अर्जुन शर्मा के कब्जे से एक कट्टा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया । थाना बदलापुर पर फायरिंग करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 376/19 धारा 147,148, 149,307 भादवि व 7 cla एक्टर बनाम अर्जुन शर्मा आदि के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1. अर्जुन शर्मा पुत्र स्वर्गीय अशोक शर्मा निवासी भटौली सरोखनपुर थाना बदलापुर।
2. सचिन सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह ग्राम बरौली थाना बदलापुर जौनपुर।
बरामदगी का विवरणः-
1. एक आदत कट्टा 315 बोर में एक जिंदा कारतूस
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1. श्री राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक थाना बदलापुर जौनपुर।
2. उ0नि0 निरीक्षक वीरेंद्र कुमार वर्मा थाना बदलापुर जौनपुर।
3. का0 अजीत कुमार थाना बदलापुर जौनपुर।
4. का0 पंकज मौर्या थाना बदलापुर जौनपुर।
अभिषेक शुक्ला की रिपोर्ट