शिवजी इंटर कॉलेज ने मनाया अपना 20वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम


शिवजी इंटर कॉलेज ने मनाया अपना 20वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम


कानपुर।  शिवाजी इंटर कॉलेज में 20 वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें लिल्स बगिया के पीजी से 5 व शिवाजी इंटर कॉलेज के कक्षा 6 से 8 के तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपना रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर आए हुए अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया । छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि श्रीमती नीलिमा कटियार राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए बच्चों को शुभ आशीष प्रदान किया। विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती रजनी सिंह व निदेशक श्री अतुल सिंह प्रधानाचार्य श्रीमती रोशनी कटियार व नेहा सिंह ने उनको पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती रजनी सिंह,  निदेशक श्री अतुल सिंह प्रधानाचार्य अलका भट्ट द्वारा नन्हे-मुन्ने बच्चों को प्रशस्ति पत्र पदक कर उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य अलका भट्ट ने अपने शुभाशीष वचनों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं एवं आए हुए अभिभावकों व समस्त विद्यालय परिवार को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।


Popular posts from this blog

पूनम्स पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर

व्हाट्सएप कॉलिंग की वजह से पकड़े नहीं गए इरफान सोलंकी