व्यापारियों का सम्मान व सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता मे।
कानपुर। उत्तर उत्तर प्रदेश सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि आज व्यापारी बिना किसी परेशानी के अपने व्यापार को कर रहा है। भाजपा की केंद्र की सरकार हो या प्रदेश की दोनों ही सरकारें व्यापार व व्यापारियों के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित है।
उक्त बातें श्री नंदी ने गोविंद नगर स्थित एक शोरूम में आयोजित व्यापारी संगोष्ठी में कही ।उन्होंने कहा कि प्रदेश में सपा बसपा जात- पात का स्पीड ब्रेकर लगा देती थी ।जिस कारण से भी प्रदेश में विकास कार्य ठप से पड़े थे मोदी सरकार ने 2017 में इस स्पीड ब्रेकर को तोड़ने का कार्य किया। अब प्रदेश में आम जनता की सरकार है सरकार व्यापारियों को सम्मान व सुरक्षा देने के प्रति कटिबद्ध है ।गुंडे -अपराधी अब व्यापारियों को परेशान नहीं करते। सरकार की सख्ती के कारण अपराधी स्वयं तख्ती लगाकर थानों में आत्मसमर्पण कर रहे हैं ।उन्होंने गोविंद नगर विधानसभा के प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि आप उन्हें जिताएंगे तो नंद गोपाल नंदी, मंत्री को गिफ्ट मे पाएंगे।इसके व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा कि दीपावली के बाद प्रदेश सरकार व्यापारियों के हित मे बहुत बडे फैसले की घोषणा करने वाली है
संगष्ठी मे प्रमुख रूप से भाजपा दक्षिण जिला अध्यक्ष अनीता गुप्ता, मणिकांत जैन,टिकम चन्द सेतिया, प्रकाश वीर आर्य, दीपक अग्रवाल, राजेश श्रीवास्तव, अचल गुप्ता, विकास दुबे ,रणविजय सिंह राठौर, गोपाल गुप्ता, देवेंद्र सब्बरवाल,आशा फेरवानी आदि थे।