योगेंद्र विहार में हुई चतुर्थ माता की स्थापना

योगेंद्र विहार में हुई चतुर्थ माता की स्थापना


कानपुर। बर्रा योगेंद्र विहार में माता की स्थापना की गई। कार्यक्रम आयोजको द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में चौथी बार माता की मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम किया जा रहा है। कार्यक्रम में नरेंद्र सविता, रोहित सिंह, आदित्य यादव, ऋषि शुक्ला, ऋषि सविता, अनुज सविता, विकास कुशवाहा, आदित्य गुप्ता, उदित गुप्ता, अमन प्रजापति , मन्नू पंडित ,राजा,प्रांशु,आदि लोगो का सहयोग है।