आज का दंगल जमैथा की पावन धरती पर।
#विराट_कुश्ती_दंगल, जमैथा, जौनपुर:- खेल और मनोरंजन का तड़का व ज्वलंत उदाहरण "मेरा गांव, मेरी जिम्मेदारी" का।
#महर्षि_यमदग्नि_मुनि_की_तपोस्थली_जमैथा, जौनपुर के पावन नगरी में हर साल की तरह जमैथा का विराट दंगल जमैथा पानी टंकी के पास दिनांक 3 नवंबर 2019 को संपन्न होना है। समय दोपहर 12:00 बजे से। इस विराट दंगल में हजारों की भीड़ होती है। वर्तमान आधुनिक खेलों व डिजिटल युग के मोबाइल गेम के बीच इस पुराणयुगी भारतीय पारंपरिक खेल को बचाये रखने के लिए जमैथा, नाथूपुर व बसीरपुर के ग्राम वासियों के सहयोग से हर वर्ष संपन्न होता, यह विराट दंगल जमैथा का आयोजन वास्तव में एक बड़ा सामाजिक सरोकार है क्योंकि कुश्ती सिर्फ खेल नहीं बल्कि कुश्ती हिन्दुस्तान की सदियों पुरानी परंपरा का हिस्सा है। सामाज के सहयोग से होने वाले इस सामाजिक सरोकार (विराट दंगल जमैथा) के लिए "#मेरा_गांव_मेरी_जिम्मेदारी" की टीम जमैथा, नाथूपुर व बसीरपुर ग्रामवासियों का हृदय की अनंत गहराइयों से आभार व धन्यवाद ज्ञापित करता है और आप सभी से निवेदन करता है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर न सिर्फ खिलाडियों का उत्साह वर्धन करें बल्कि इस ग्रामीण पारंपरिक खेल को संरक्षित करने में सहयोग प्रदान करें।
आयोजक-समस्त ग्रामसभा जमैथा
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर