आर एस एजुकेशन सेंटर के छात्रों ने दी 26/11 के शहीदों को श्रद्धांजलि
आज कानपुर दक्षिण स्थित आर एस एजुकेशन सेंटर, योगेंद्र विहार, खांडेपुर में 26/11 मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए भारत माँ के वीर सपूतों की 11वीं बरसीं पर उनकी याद में 2 मिनट ध्यान कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता सिंह कुशवाहा ने छात्र छात्राओं को बताया कि 26 नवम्बर 2008 में भारत वीर जवानों ने अपने जीवन की परवाह न करते हुए ताज होटल में फंसे 300 लोगों की सुरक्षा करते हुए अपने आप को त्याग कर दिया, ऐसे वीर बहादुरों को आज याद कर श्रद्धांजलि देते हैं व नमन करते हैं। हम कोई भी कार्य करें हमारे लिए देश सर्वोपरि होना चाहिए।
26 नवम्बर 1949 को डॉ आंबेडकर के द्वारा तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद को दिए गए संविधान की प्रति की बात बताई गई। हमारा संविधान सभी को समान अधिकार की बात करता है, हर नागरिक को संविधान का सम्मान करना चाहिए।
उस दौरान विद्यालय के शिक्षकगण रश्मि सिंह, कृष्णकान्त सविता, प्रीति बाजपेयी, स्नेहा बाजपेयी, नेहा कश्यप, सलोनी, निधि, रीता, नीलम व ज्योति उपस्थित रहे।