अंतरराज्यीय स्तर पर चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, संचालिका समेत छह गिरफ्तार
कानपुर के नजीराबाद पुलिस ने हाईप्रोफाइल अंतरराज्यीय ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने रैकेट संचालिका समेत पांच युवतियां व एक युवक को मौके से गिरफ्तार किया। व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया साइट के जरिए रैकेट संचालित हो रहा था।
हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का संचालन करते पकड़ी गई बरखा मिश्रा उर्फ लवली चक्रवर्ती रविवार को फिर नजीराबाद पुलिस के हत्थे चढ़ गई। वह फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वाट्सएप पर जिस्मफरोशी का धंधा कर रही थी। ऑनलाइन कॉल पर दिल्ली, गाजियाबाद व हरियाणा से लड़कियां बुलाकर होटल में भेजती थी। रविवार पुलिस ने एक होटल में छापा मारकर सरगना बरखा, तीन कॉल गर्ल समेत एक ग्राहक को गिरफ्तार किया है।
ट्रेन व हवाई जहाज से आती थी लड़कियां
नजीराबाद सीओ गीतांजलि सिंह ने बताया कि युवतियों को देह व्यापार के लिए बरखा लाई थी। लाजपतनगर के मकान को उसने नया ठिकाना बनाया था। पिछले साल जनवरी में वह फीलखाना में तीन युवतियों व ग्र्राहकों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजी गई थी। वह ऑनलाइन सेक्स रैकेट चला रही थी, जिसमें युवतियों को काफी रकम का लालच देकर जोड़ा जाता था। ट्रेन व हवाई जहाज से उन्हें एक शहर से दूसरे शहर भेजा जाता था। गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।