बढ़ी फीस को लेकर चंद्रशेखर आज़ाद कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों ने जताया विरोध
JNU के बाद यूपी में एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज की फ़ीस कम करने को चंद्र शेखर आज़ाद कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों ने फ़ीस को कम करने को लेकर हल्ला बोल दिया. सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने अन्य राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश के कृषि विवि में मंहंगी फ़ीस के विरोध में चन्द्रशेखर आज़ाद जी की नई प्रतिमा के समक्ष एकत्रित होकर मुख्य भवन तक विरोध मार्च निकाला. आंदोलन के संयोजक और कृषि छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ सौजन्य ने मीडिया को बताया की कृषि विवि में पढ़ने वाले अधिकांश छात्र-छात्राएं किसान परिवारों से हैं जिनकी वैर्षिक आय 1 लाख रुपये भी नही है परंतु यहाँ उससे भी अधिक फीस वसूली जा रही है
जिस कारण मेधावी छात्र प्रवेश परीक्षा में अच्छी रैंक लाकर भी प्रवेश नही ले पाते हैं और बहुत से छात्र कर्ज़ लेकर पढ़ते भी हैं तो पढ़ाई बीच से अधूरी छोड़नी पढ़ रही है इसलिए हम राज्य सरकार से अनुरोध करते हैं की फ़ीस को कम किया जाए तथा इसी सत्र में एकबार में 33% बढ़ा दी गयी है जो पूरी तरह वापस ली जानी चाहिए.छात्रा निकिता नम्रता पारुल पीएचडी छात्र दीपक मुंचाल परास्नातक के विमल कुमार ,योगेश यादव , शिवम , आकाश ,ध्रुव नारायण शशांक अग्निहोत्री आदर्श राय मुनेंद्र पटेल जीतेन्द्र यादव इत्यादि रहे।