कानपुर विभाग के संघचालक के निधन से संघ व भाजपाइयों मे शोक की लहर


कानपुर विभाग के संघचालक के निधन से संघ व भाजपाइयों मे शोक की लहर ।


कानपुर।राजरतन ग्रुप के मालिक,प्रसिद्ध व्यवसायी एवं आर. एस. एस. कानपुर विभाग के संघचालक अर्जुन दास खत्री का आज प्रातः बुधवार को मुबंई मे हृदयाघात से निधन हो गया। उनके निधन का समाचार मिलते ही उनके शुभचिंतकों, रिश्तेदारों खासकर संघ व भाजपाइयों मे शोक की लहर दौड गई।अपनी वाकपटुता, मिलनसार स्वभाव के कारण अर्जुन दास खत्री सभी के प्रिय थे।उनमे आर.एस.एस. के गुण उनके रोम रोम मे कूट कूट कर भरे थे।यही कारण रहा कि इतने बडे व्यवसायी होने के बावजूद वह हमेशा सादगी के साथ रहते थे।करोडों अरबो के कारोबार का मालिक  होने के बावजूद उन्होने अपना सम्पूर्ण जीवन संघ के कार्यो के लिए समर्पित कर दिया था।वह दीन दुखियों की सेवा में हमेशा तत्पर रहे।उनके निधन का समाचार जैसे ही आज बुधवार को उनके शुभचिंतकों व परिवार वालो को प्रातः मिला सभी स्तब्ध रह गए ।भाजपा व संघ परिवार मे शोक की लहर दौड गई।भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता ने उनके आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन जैसे इंसान किसी भी संगठन की जान होते है,उन जैसा समर्पित व्यक्ति मिलना असंभव है,विधायक महेश त्रिवेदी ने कहा कि खूब धन दौलत होने के बावजूद उनका सादगी भरा जीवन उनके विशाल व्यक्तित्व को दर्शाता है।वह अपने विलक्षण व्यक्तित्व के कारण स्वयं सेवकों व भाजपाइयों मे भी काफी लोकप्रिय थे।उनकी मृदुभाषिता के सभी कायल थे।उनका अचानक इस दुनिया से जाना हम सबके लिए बहुत बडा झटका है।ऐसे स्वयं सेवक बिरले ही बनते व पैदा होते हे।भाजपा प्रदेश मंत्री प्रकाश पाल,पूर्व विधायक रघुनंदंन सिंह भदौरिया, दक्षिण जिला के महमंत्री शिव शंकर सैनी,उपाध्यक्ष रघुराज सरन गुप्ता, प्रकाश वीर आर्य,राजेश  श्रीवास्तव, रीता शास्त्री, भास्कर श्रीवास्तव, सुरेन्द्र कुमार गेरा, आदि ने भी उनके आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया है।


Popular posts from this blog

सचिदानंद ने संतोष को बनाया प्रान्त प्रमुख्य

कानपुर मैसोनिक फर्टेर्निटी क्लब द्वारा भोजन वितरण

भारत तिब्बत सहयोग मंच की दो दिवसीय बैठक गाज़ियाबाद में हुई सम्पन्न