कन्नौज: सिकंदरपुर मे झोलाछाप डाक्टर के इलाज से डेढ़ वर्षीय बच्ची की हुई मौत 


कन्नौज: सिकंदरपुर मे झोलाछाप डाक्टर के इलाज से डेढ़ वर्षीय बच्ची की हुई मौत 

कन्नौज: सिकंदरपुर मे b.s.s.इंटर कालेज के सामने एक डाक्टर अपनी क्लीनिक चलते है जिस पर 11:00 बजे मनीष पुत्र रामप्रकाश निवासी धिगपुर अपनी डेढ़ वर्षीय बच्ची काव्या को बुखार आने के कारण डाक्टर के पास लेकर आए थे डाक्टर ने बच्ची को दवाई दी और इन्जेक्शन लगाया कुछ देर बाद बच्ची को खून की उल्टी शुरू हो गयी और मौके पर ही मौत हो गयी । जिसके बाद से डाक्टर मौके से ही भाग निकला ।