केराकत खण्ड विकास कार्यालय का नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण
सभी गांव में मनरेगा का कार्य न कराये जाने पर वी0डी0ओ0 तथा डी0सी0 मनरेगा को लगायी फटकार
जौनपुर 26 नवम्बर 2019 (सू0वि)-सचिव एवं आयुक्त, ग्राम विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन/नोडल अधिकारी जनपद जौनपुर के0 रविन्द्र नायक द्वारा कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी केराकत का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण से पहले नोडल अधिकारी द्वारा संविधान के प्रस्तावना का पाठन व मौलिक कर्तव्यों की शपथ दिलाई गई। नोडल अधिकारी ने कितने गांव में मनरेगा के कार्य चल रहे हैं इसकी जानकारी खण्ड विकास अधिकारी से प्राप्त की। खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि आज के दिन 44 गांव में मनरेगा के कार्य चल रहे हैं जिसका मास्टर रोल जारी किया गया है, 27 गांव ऐसे हैं जिसमें आज कार्य नहीं चल रहा है। नोडल अधिकारी द्वारा 27 गांव में मनरेगा का कार्य न चलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए खण्ड विकास अधिकारी तथा डीसी मनरेगा को फटकार लगाई तथा सभी गांवों में मनरेगा का कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिया। 01 अप्रैल 2019 से कई गांव ऐसे हैं जिसमें एक ही मास्टर रोल जारी किया गया है, नोडल अधिकारी ने नवम्बर माह में एक भी मास्टर रोल जारी न किए जाने वाले गांवों की जानकारी प्राप्त करनी चाही जिसे खण्ड विकास अधिकारी केराकत उपलब्ध नहीं करा सके। नोडल अधिकारी ने मनरेगा का कार्य न कराए जाने पर शाहबुद्दीनपुरा गांव के रोजगार सेवक को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि अगर एक सप्ताह से सभी गांव में मनरेगा का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो रोजगार सेवक को दिये जाने वाला वेतन डीसी मनरेगा से वसूला जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को भी मास्टर रोल जारी न करने पर नोडल अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को जमकर फटकार लगाई। लेखाकार वीरेन्द्र प्रताप दीक्षित द्वारा बजट की फाइलों को व्यवस्थित तरीके से न रखने पर नोडल अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की तथा फाइलों को सुव्यवस्थित तरीकों से रखने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी द्वारा कर्मचारियों की सर्विसबुक तथा जीपीएफ पासबुक का निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश, डॉ0 सुनील वर्मा, जिला विकास अधिकारी दयाराम, पीडी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर