नोडल अधिकारी ने लगायी चौपाल, सुनी गांव वालो की समस्या
जौनपुर 26 नवम्बर 2019 (सू0वि)- सचिव एवं आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन/नोडल अधिकारी जनपद जौनपुर के0 रविन्द्र नायक ने विकास खण्ड केराकत के जूनियर हाईस्कूल बेहड़ा में चौपाल लगाकार ग्रामीणों की समस्याए सुनी तथा मुसहर बस्ती में भ्रमण कर सरकार की महत्वाकांक्षी सौभाग्य योजना, पेंशन, प्रधानमंत्री जनधन योजना, बीमा योजना आदि में लाभान्वित परिवारों की जानकारी ग्रामीणों से प्राप्त की।
सचिव से ग्रामवासियों ने शिकायत किया कि नहर में पानी नही आता है जिस पर अधि.अभि.सिचाई को पानी टेल तक पहुचाने का निर्देश दिया। गांव में धान क्रय केन्द्र एवं अस्थायी गोशाला बनवाने का अनुरोध किया। सचिव नें पशुचिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि गांव में कैम्प लगाकर पशुओं का टीकाकरण करायें। उन्हाने कहा कि ग्राम पंचायत में जो भी कार्य कराये गये है उन्हे सार्वजिनक जगहो पर लिखवाये।
उन्होने विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिया कि गांव में कैम्प लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाय। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन पात्र लाभार्थी को अभी तक पेंशन की सुविधा नही मिली है उनका फार्म तत्काल ऑनलाइन कराते हुए पेंशन की सुविधा प्रदान कराई जाय।
सचिव ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामजी पाण्डेय से एण्टीबायौटिक, ए.ई.एस., जे.ई., चिकनगुनीया की दवाओं की उपलब्धता एवं टीकाकरण की जानकारी प्राप्त की। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने ग्रामाीणों को कुपोषण से बचाव के उपाय बताये तथा कहा कि गर्भवती महिलाओ को गर्भ धारण के समय से ही उनके खान-पान पर विशेष ध्यान रखा जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, अपरजिलाधिकारी द्वय रामप्रकाश, डा. सुनील वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रामजी पांडेय, जिला विकास अधिकारी दयाराम, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रामदरश यादव, प्रधान सहित जिलास्तरीय व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर