फील्डगन फैक्ट्री ने लांच की नई तकनीक वाली रिवॉल्वर
कानपुर। अत्याधुनिक तकनीकों से लैस निशंक रिवाल्वर निशंक देश की ऐसी पहली रिवाल्वर है, जिसकी मारक क्षमता 50 मीटर है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि चोरी हो जाने पर कोई भी इसका इस्तेमाल नहीं कर सकता है और लोकेशन ट्रेसकर असानी से चोरी करने वाले तक पहुंचा जा सकता है। रिवाल्वर में लगी चिप लोकेशन तक का डाटा कलेक्ट करेगी।