राज्यमंत्री ने किया वन स्टाफ सेन्टर का शिलान्यास
जौनपुर 29 नवम्बर 2019 (सू0वि)- माननीय राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश शासन गिरीश चंद्र यादव द्वारा करंजाकला ब्लॉक परिसर में आवंटित भूमि पर वन स्टॉप सेंटर का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि वन स्टाप सेन्टर जनपद के लिए अमुल्य है। इससे महिलाओं और बच्चों को काफी फायदा होगा। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि निर्धारित समय सीमा में वन स्टाप सेन्टर का निर्माण कार्य पूर्ण करें।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वन स्टॉप सेंटर भवन का निर्माण लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड जौनपुर द्वारा किया जाएगा। वन स्टॉप सेंटर जौनपुर का भवन माह मार्च 2020 तक पूर्ण किया जाना है जिसकी कुल लागत रू 48 लाख 69 हजार 371 है। वन स्टॉप सेंटर में हेल्पलाइन समन्वयक सेल की स्थापना होगी जो हेल्पलाइन सेवाएं 1090 महिला पावर लाइन, 1098 चाइल्ड लाइन, 108 एम्बुलेंस सेवाएं आपस में जुड़ी रहेंगी। रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी, चिकित्सा सहायता सेल, ट्रामा काउंसलिंग सेल, कानूनी सहायता हेतु महिला शक्ति केंद्र, कृच (चाइल्ट रुम) की सुविधा, प्रशिक्षण हाल उपलब्ध रहेगा, जिससे महिलाओं को सहायता उपलब्ध होगी। वन स्टॉप सेंटर में 05 बेड का अल्पावास गृह भी होगा जिसमें पीडि़त महिलाओं, बालिकाओं और बच्चों को 05 दिन तक अस्थाई रूप से संरक्षण प्रदान किया जाएगा। 181 महिला हेल्पलाइन की रेस्क्यू गाड़ी भी वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से ही संचालित होगी।
इस अवसर पर अधि.अभि पी.डब्लयु .डी. प्रान्तीय खण्ड राधा कृष्ण, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी. बीडीओ करन्जाकला, बाल संरक्षण अधिकारी चन्दन राय उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर