"रामलीला काे देखें ही नहीं बल्कि राम केे आदर्शाें काे जीवन में उतारें"-पूर्व राज्य मंत्री अर्चना पाण्डे़य
"रामलीला काे देखें ही नहीं बल्कि राम केे आदर्शाें काे जीवन में उतारें"-पूर्व राज्य मंत्री अर्चना पाण्डे़य।
जनपद कन्नाैज के सिकन्दरपुर में चल रही राम लीला आरती मे मुख्य अतिथि के रूप मे श्री मती अर्चना पाण्डे़य बिधायेका ने आज की आरती की रामलीला मे पूजा आरती कर ने रामलीला दर्शक व स्राेताआें काे सम्बाेधित कर कहा कि हमारे धर्मग्रन्थाें में लिखा है कि कलयुग में पूजा कर्मकाण्ड आदि का प्रचलन कम रहेगा,किन्तु अभी भी हमारे कन्नाैज में पूजा,रामलीला व हबनआदि कार्य -क्रमाे का आयाेजन कम नहीं हुआ है। क्षेत्र में जगह-२ ऐसे कार्यक्रमाें का आयाेजन हाे रहा है ,उन्हाेंने कहा हमें रामलीला देखना ही नहीं चाहिए बल्कि पुरूषाेत्तम राजा रामचन्द्र के आदर्शाें काे अपने जीवन में उतारना भी चाहिए ।
इस माैके पर कार्यक्रम संचालक ददुआ शुक्ला(ब्रजेश शुक्ला),सिन्टू दुबे,गाैरब दुबे,मनाेज ठाकुर,आदर्श मिश्रा,रविकान्त दुबे,राजेश मिश्रा,प्रभाकर रावत ,सुनील गुप्ता, राजू गुप्ता,बबलू यादव,पंकज दीक्षित राघव पाण्डेय ,पुलिस चाैकी सिकन्दरपुर से पूरा स्टाप नन्द लाल . बिमल कुमार,जितेन्द्र सिंह सहित हजाराें दर्शक उपस्थित रहे।