स्वास्थ्य विभाग के शिविर में उमड़ी भीड।


स्वास्थ्य विभाग के शिविर में उमड़ी भीड।


कानपुर ।शहर में फैल रही बीमारियों की रोकथाम के लिए बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने गोविंद नगर क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाया। शिविर में बीमारियों से पीड़ित लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी ।शहर की महापौर ने शिविर का उद्घाटन किया। गोविंद नगर स्थित जागेश्वर अस्पताल परिसर में पूर्वाह्न 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य शिविर लगाया। महापौर प्रमिला पांडे ने पूर्वान्ह 11:00 बजे यहां पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया। उद्घाटन के तुरंत बाद शिविर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी ।इस शिविर में बड़ी संख्या में बुखार व अन्य बीमारियों से पीडित महिलाएं व बच्चे भी पहुचे ।शिविर में भीड़ उमड़ने पर पार्षद नवीन पंडित प्रकाश वीर आर्य आदि ने व्यवस्था संभाली और लोगों को कतार बद्ध किया। स्वास्थ्य विभाग (सीएमओ ऑफिस )के वरिष्ठ डॉक्टर(एम ओ) सत्यनारायण शर्मा एवं डॉक्टर (एम ओ)अमर सिंह के नेतृत्व में फार्मेसिस्ट आसीन अंसारी, लैब टेक्नीशियन सौरभ अग्निहोत्री,स्टाफ नर्स निशा राजपूत ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान लगभग 542 मरीजों ने अपना शिविर में पंजीकरण कराया ।इन सब मरीजों को निशुल्क दवाई व जांच की गई। मरीजों को फाइलेरिया, मलेरिया, शुगर, ब्लड प्रेशर आदि जांचों के साथ बुखार, खांसी ,ब्लड प्रेशर, डायबिटीज ,दर्द एवं खुजली की दवाई लिफोफाइलान, पीसीएम,एवडडिपीन एवं एवं बी बी लोशन आदि दवाए निशुल्क दी गई। इस मौके पर महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि डेंगू बुखार की जांच निजी पैथोलॉजी में काफी महंगी है इस कारण भी लोग बुखार आने पर जाँचो को टालते हैं यही चालू रवैय्या आगे चलकर घातक हो जाता है अतः निजी पैथोलॉजी वालों के साथ चर्चा की गई उन्हें मानवता हित में डेंगू की जांच आधे दाम पर करने का निर्देश दिया गया है अतः कोई भी व्यक्ति अब निजी पैथोलॉजी में डेंगू की जांच आधे दाम पर करा सकता है अगर कोई निजी पैथोलॉजी वाला जांच में छूट नहीं देता है तो उसकी शिकायत सीधे मुझसे करें सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह शिविर लगभग हर वार्ड में लगाए जाएंगे। इस मौके पर पार्षद नवीन पंडित, प्रकाश वीर आर्य,राजेश श्रीवास्तव, हरि सिंह, बेनी प्रसाद हठी, सुजीत सुजीत बाजपेई ,जानकी दीक्षित, हरबंस लाल, जसपाल भगत आदि थे।