विद्यादान व राशन वितरित कर मनाया गुरुपर्व

 



गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित,,,,,
*विद्यादान व राशन वितरित कर मनाया गुरुपर्व*
ठाकुर दलीप सिंह जी के प्रेरणा सेआज गुरु नानक देव जी का 550वाँ प्रकाशपर्व फ्री विद्यादान एवं सिलाई सेंटर दादा नगर पुल पर बहुत धूम धाम से मनाया गया याद रहे कि पैराशूट कर्मी मनमोहन सिंह अपनी धर्मपत्नी रजविन्दर कौर मुख्य अध्यापिका रोजाना स्लम एरिया के बच्चों को फ्री शिक्षा,सिलाई,संगीत आदि सिखाते हैं इस कार्य मे बलजीत कौर,अंजलि वर्मा,मिल्ली मिश्रा,श्री विनोद कुमार द्विवेदी,सोना वर्मा,आदि सहयोग देते हैं।
आज फ्री विद्यादान क्लास कानपुर में बच्चों द्वारा शब्द,भजन,एवं एक लघु नाटक( गुरु नानक देव जी की शिक्षा पर आधारित)प्रस्तुति बहुत सुंदर तरीके कर श्रोताओं को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।
ततपश्चात फ्री विद्यादान एवं सिलाई सेंटर के210 विद्यार्थियों के परिवारों को 10 किलो आटा,5kg चावल,5kg चीनी,2 kg दाल,1kgसर्फ़,नहाने का साबुन इतियादी बांटा गया। इस मौके पर विधायक सुरेंद्र मैथानी,गुरविंदर सिंह छाबड़ा ,महिला वेलफेयर सोसायटी की चेयरमैन कुलदीप कौर,समाज सेविका सन्दीप कौर दिल्ही,परविंदर सिंह नामधारी,प.विनोद कुमार जी,मुनीश अरोड़ा,रंजना द्धिवेदी, आदि गढ़मान्य उपस्थित रहे