अनमोल विद्यार्थी शाखा* में *शाखा वार्षिकोत्सव* आयोजित किया गया


आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, कानपुर दक्षिण विनायक नगर (खांडेपुर) में *अनमोल विद्यार्थी शाखा* में *शाखा वार्षिकोत्सव* आयोजित किया गया। शाखा में पूर्ण अनुशासन के साथ अधिक संख्या में स्वयंसेवकों ने एक साथ कदम से कदम मिलाकर योग, प्रयोग व नियुद्ध का प्रदर्शन किया। जिसे स्थानीय निवासी देख कर अचंभित थे। एक साथ शाखा गीत जिसमें राष्ट्रीयता की झलक दिखी, का गान कर रहे थे। इस कार्यक्रम में जिला विद्यार्थी प्रमुख अनमोल जी एवं नगर विद्यार्थी प्रमुख कृष्णकांत जी, वंश जी, नितिन जी, शोभित जी, जय जी, निखिल जी, विकास जी के साथ अन्य स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे।