गोविन्द नगर के आई,एस ब्लॉक जोन 3 वार्ड नं 84 विकास बना मज़ाक


गोविन्द नगर के आई,एस ब्लॉक जोन 3 वार्ड नं 84 विकास बना मज़ाक
गोविन्द नगर के आई,एस ब्लॉक सोसाइटी अध्यक्ष विनय वर्मा ने बताया कि कई सालों से ये क्षेत्र पिछड़ा हुआ है कई बार अला अधिकारियों से शिकायत की गई पर कोई हल नही निकला इन ब्लॉकों में न तो सड़क है न ही नालियां सब राम भरोसे है पूरे गोविन्द नगर में विकास हो गया पर यहाँ का हाल बहुत बुरा है कल दिनाँक 8/12/2019 को नगर निगम द्वारा एक और मज़ाक  इन ब्लॉकों के साथ किया गया बड़े बड़े गढ्ढो में गिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया जिससे क्षेत्र के लोगो का निकलना मुश्किल हो गया है कब तक ये सौतेला व्यवहार इन ब्लॉकों के साथ किया जायेगा 
*विनय वर्मा*
*अध्यक्ष आई,एस ब्लॉक सोसाइटी गोविन्द नगर



Popular posts from this blog

पूनम्स पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर

व्हाट्सएप कॉलिंग की वजह से पकड़े नहीं गए इरफान सोलंकी