हैदराबाद एनकाउंटर से व्यापारियों में ख़ुशी की लहर।
हैदराबाद एनकाउंटर से व्यापारियों में ख़ुशी की लहर।
हैदराबाद में सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की शिकार हुई पशु चिकित्सक के चारों आरोपी एनकाउंटरमारे गये। जिसके बाद सबकी जुबान पर हैदराबाद पुलिस के लिये शुभकामनाएं थी। इसी क्रम में कानपुर दक्षिण उद्योग व्यापार मंडल एवं मार्बल व्यपारी सेवा समिति के सदस्यों एवं महिलाओं ने एक कार्यक्रम कर हैदराबाद पुलिस की सरहाना की। उन्होने कहा कि बलात्कारियों को ऐसी ही सजा मिलनी चाहिए। इस अवसर पर कमल उत्तम , पवन कुमार गौड़ , अशोक शुक्ला, बालकृष्ण गुप्ता, नीतू अवस्थी , हर्षित ओमर , प्रभु शंकर गुप्ता, पलक सिंह, विवेक त्रिपाठी आदि व्यापारी उपस्थित रहें।