सविता महासभा की बैठक सम्पन्न
कानपुर। सविता महासभा उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में कानपुर इकाई द्वारा काकादेव स्थित सविता महासभा धर्मशाला में आज समाज के सभी वरिष्ठ जन एवं युवा जन एक साथ एकत्रित हुए कार्यक्रम में सविता समाज द्वारा एक ट्रस्ट बनाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष शिवभजन सविता, मण्डल अध्यक्ष मुकेश सविता, अंकुर सविता, राहुल सविता एवं कृष्णकान्त सविता उपस्थित रहे। बैठक में कृष्णकान्त सविता जी ने खुलकर अपने विचार रखें, उन्होंने भगवान बुद्ध के विचारों को अपनाने की बात कही। उन्होंने समाज को एकसाथ बढ़कर सभी को साथ लेकर समाज के नेतृत्व करने की बात कही। 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती को उत्साह के साथ मनाने का आह्वान किया।