कानपुर। पूनम्स पब्लिक स्कूल नौबस्ता मे आज विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों ने विज्ञान के सिद्धान्तों से जुड़े मॉडल तैयार किये। इस मौके पर विद्यार्थियो के अभिभावको को आमन्त्रित किया गया था सभी अभिभावको ने विद्यार्थियों के प्रारूपो (प्रोजेक्ट) की भूरि- भूरि प्रशंसा की। बच्चो ने जल संरक्षण, अंतिरिक्ष स्वास्थ्य और मशीनो के बारे मे मॉडल पेश किये। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया साथ ही अध्यापिकाओं के मार्गदर्शन की सराहना की।
आज नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा नौबस्ता कार्यालय में दर्जनों पत्रकारों के साथ बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता महामंत्री उमाशंकर त्यागी एडवोकेट व संपादक दैनिक उपदेश टाइम्स द्वारा की गई । महामंत्री एडवोकेट त्यागी जी ने बताया कि नेशनल मीडिया प्रेस क्लब भारतीय न्यास अधिनियम के आधीन भारत सरकार द्वारा पंजीकृत है और सरकारी गैर सरकारी कार्यों व मिलने वाले दान व अनुदान से समाज के हर वर्ग के लिए बिना किसी भेदभाव के काम करता है । त्यागी जी ने सभी उपस्थित पत्रकारों को सुरक्षा के साथ साथ ईमानदारी से काम करने की प्रेरणा दी और बताया कि आज पत्रकार संगठित नहीं है जिसके कारण आए दिन पत्रकारों पर हमले होते हैं और पत्रकार असुरक्षित महसूस करता है । आज जरूरत है संगठित होने की और एक दूसरे के साथ खड़े होने की । नेशनल मीडिया प्रेस क्लब पत्रकार और समाज सुरक्षा के लिए निरंतर काम कर रहा है जिसकी वजह से भारत के हर राज्य में संगठन अपने दायित्व की भूमिका निभा रहा है । पत्रकारों को संबोधित करते हुवे संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा ने बताया कि नेशनल मीडिया प्रेस क्लब अन्य संगठनों से अलग काम कर रहा है भारत क
सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई ने शुक्रवार को कानपुर कमिश्नर कैंप कार्यालय के सामने सरेंडर कर दिया. पिछले महीने इरफान सोलंकी के खिलाफ भूमि विवाद को लेकर केस दर्ज हुआ था. तब उनपर एक महिला को कथित रूप से परेशान करने और उसके घर में आग लगाने के आरोप में पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया था. जिसके बाद से सपा विधायक फरार चल रहे थे. सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ जाजमऊ थाने में 8 नवंबर को एक मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा एक महिला ने दर्ज कराया था, जिसमें आरोप है कि विधायक उनके भाई व अन्य उसके प्लाट पर कब्जा करना चाहते हैं। इसी उद्देश्य से 7 नवंबर को प्लाट में बनी झोपड़ी में आग लगा दी गई और उन लोगों के साथ मारपीट व जान से मार देने की धमकी दी। इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जब विधायक व उनके भाई के घर 8 नवंबर की रात दबिश दी तो दोनों फरार हो गए थे।