ऑल इंडियन रिपोर्ट्स एसोसियशन (आईरा)व पनकी लोकनायक जनता बजार के व्यापारियों ने संयुक्त रूप से खिचड़ी वितरण किया
धनुषभंग का रंगारंग मंचन भी हुआ
आज मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पनकी क्षेत्र में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी *आल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा)* द्वारा परंपरा अनुसार पनकी में लोकनायक जनता बाजार के सम्मानित व्यापारियों के सहयोग से विराट खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया।साथ ही इस अवसर पर धनुषभंग का रंगारंग कार्यक्रम का मचन भी हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्रीय व्यापारियों ने आईरा के पदाधिकारियों व सदस्यों एवं अतिथियों सहित कार्यक्रम आयोजकों को प्रमाणपत्र दे कर सम्मानित किया गया।हजारों की संख्या में राहगीरों ने खिचड़ी.दही बड़े व कॉफी का लुत्फ उठाया। रंगारंग कार्यक्रम के दौरान धार्मिक गीतों पर धनुषभंग का मंचन भी हुआ ।