#उन्नाव : अचलगंज में होने वाले मेले का DM/SP/CDO उन्नाव द्वारा शुभारंभ किया गया।


उन्नाव। थाना अचलगंज क्षेत्र में स्थित महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी श्री चन्द्रशेखर आजाद की जन्मस्थली बदरका में आजाद जी की जयंती पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मेले का DM/SP/CDO उन्नाव द्वारा शुभारंभ किया गया।