द लायर्स एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में आईरा अध्यक्ष सहित पत्रकार हुए सम्मानित ।
कानपुर। बिल्हौर के तहसील में नवनिर्वाचित लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का कार्यकारिणी शपथ समारोह तहसील प्रांगण में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि द लायर एसोसिएशन अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पंकज मिश्रा ने द लायर्स एसोसिएशन के सभी सम्मानित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई व मंच का संचालक पीसी कटियार ने आए हुए सभी अधिवक्ता बंधु अधिकारीगण व पत्रकारों को सम्मान सहित संबोधन किया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष शशांक मिश्रा ने व महामंत्री सुबोध यादव ने पंकज मिश्रा, तहसीलदार बिल्हौर अवनीश कुमार, ऑल इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन AIRA के जिलाध्यक्ष आशीष त्रिपाठी, दैनिक सुरक्षा टाइम्स के सम्पादक अब्दुल बारीक, पत्रकार जहीर खान,अनिल अग्निहोत्री प्रेस क्लब अध्यक्ष बिल्हौर, राम नरेश यादव, संजय बाजपाई अमर उजाला, सुनील बाजपेई आज शिवराजपुर, मृत्युंजय चौबेपुर हरनाथ सिंह बिल्लौर, राहुल त्रिपाठी अमरउजाला, अरुण पांडे दैनिक जागरण, अनुराग द्विवेदी हिंदुस्तान, सिंपू कटिहार हिंदुस्तान, अनुराग कटियार स्वतंत्र भारत, अवधेश मिश्रा राष्ट्रीय सहारा, मोनू त्रिवेदी स्वतंत्र चेतना, सुभाष शुक्ला भारत समाचार, संतोष पांडे इंडियन क्राइम, बृजेश तिवारी भारत संदेश, कपिल किशोर, मोनू कुशवाहा, संजय कुमार, टीकम सिंह आज का कानपुर, शमीम फारुकी, आनंद तिवारी, राघवेंद्र यादव,उत्तम अग्निहोत्री, आशुतोष पांडे, सागर मिश्रा, धीरज शुक्ला, रोशन बाबू ,शिव शंकर वर्मा, लालबहादुर, ब्रजकिशोर, अभय प्रताप सिंह ,प्रदीप सैनी, नीरज सविता, मोड़ी मोमोज, छोटू, नीलू गुप्ता, अनूप वर्मा,शकील रिजवान ,सुनील कुमार मिश्रा, मोहम्मद असद, राघव मिश्रा,रोहित यादव सभी का सम्मान माल्यार्पण कर शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।
इसी दौरान शशांक मिश्रा ने शपथ ली और सभी डाला एसएचओ सीएम बिल्हौर के पदाधिकारी गणों व अधिवक्ता बंधुओं से कंधा से कंधा मिलाकर न्यायिक कार्य करने की शपथ ली।
बिल्लौर के निर्भय सिंह यादव ने अधिवक्ताओं से न्यायिक कार्य को सही दिशा में ले जाना व छोटे-मोटे मुकदमा वाद कार्यों को यथाशक्ति से वाद कारियों को सही दिशा मार्ग दिखाकर वाद को आगे बढ़ने से रोकने के दिशा का मार्गदर्शन कराया और कहा यदि अधिवक्ता बंधु चाले तो वाद कारियों का वाद बिल्हौर तहसील में ही निपटाया जा सकता है। कोर्ट के चक्कर लगाने से वाद कार्यों को बचाया जा सकता है। इसी क्रम में बारी-बारी से सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और टीम द लायन एसोसिएशन के पदाधिकारी गण प्रेम नारायण कटिहार, संरक्षक शशांक मिश्रा अध्यक्ष, सुबोध यादव महामंत्री, वसंती सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आशीष कनिष्ठ उपाध्यक्ष, समसुल इस्लाम मंत्री, अनुराग दुबे संयुक्त मंत्री प्रकाशन, अनुराग दुबे संयुक्त मंत्री,विश्वनाथ पटेल, अमित अग्निहोत्री संयुक्त मंत्री, प्रवीण कटिहार संक्षेप, जयप्रकाश कोषाध्यक्ष, योगेंद्र प्रवक्ता वरिष्ठ, कार्यकारिणी के सदस्य विनोद कटियार, सुशील पटेल, कैलाश यादव, केके मिश्रा, गोविंद कुशवाहा, आशीष शर्मा, नीरज राठौर, देवेश यादव, अभय शंकर मिश्रा, विशाल सैनी उपस्थित रहे।