हिलटॉप इंटरनेशनल स्कूल ने आयोजित की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता।


हिलटॉप इंटरनेशनल स्कूल ने आयोजित की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता।



कानपुर। आवास विकास, हंसपुरम नौबस्ता स्थित हिलटॉप इंटरनेशनल स्कूल में आज फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने अपनी बाल सुलभ प्रतिभा, आकर्षक वेशभूषा व आत्मविश्वास का प्रदर्शन कर निर्णायक मंडल को अभिभूत कर दिया। विजयी प्रतिभागियों को विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती अमिता गुप्ता द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती अमिता गुप्ता, निर्णायक मंडल में नितिका मिश्रा, सोनम सिंह, प्रीति मिश्रा, रजनी देवी , प्रियंका गुप्ता , अनामिका , वंदना सिंह , दीपिका केसरवानी , रेनू यादव,  सविता अवस्थी उपस्थित थी।
प्रतियोगिता में पीजी , एलकेजी , यूकेजी ,फर्स्ट और सेकंड क्लास के बच्चों ने भाग लिया। जिसमें तरंग मिश्रा, विवान, शिद्दत, मेघा पांडे, वाणी केसरवानी, सार्थक बाजपेई, शौर्य गुप्ता, मान्या चौहान, आयुष काशवी पांडे, ध्रुव गुप्ता आरव सिंह आदि बच्चे प्रमुख रूप से विजेता रहे।