जेके हॉस्पिटल ने किदवई नगर में लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर


आज 8/02/2020 को बगाही किदवई नगर,कानपुर में जे.के.हॉस्पिटल यशोदा नगर के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि श्री सरस बाजपई चेयरमैन कानपुर प्रेस क्लब और श्री जगदेव सिंह यादव पूर्व मंत्री उ.प्र.सरकार के हाथो फीता काटके सम्पन्न हुआ फ्री दवा बितरण व जांचे  की गई कैंप में डॉ.फरीद अहमद ,डॉ.नेहा सिंह,डॉ.अमर सिंह,डॉ.देवोपम राय,डॉ.शबनम अंसारी,डॉ.ऍम.एल.आहूजा,डॉ.उदय सिंह आदि सभी लोग उपस्थित रहे.