कन्नौज: सिकंदरपुर में पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान


कन्नौज: पुलिस अधीक्षक कन्नौज क़े निर्देश मे जनपद के सिकन्दरपुर चौकी क्षेत्र मे ही चेकिंग अभियान चलाया जा रहा  संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गयी । इस दौरान चौकी इंचार्ज अजब सिंग ने 2 मोटर साईकिल सीज की और 6 चालान किये । अभियान में  चौकी इंचार्ज के साथ  पुलिस टीम उपस्थित रही।