बाबा की रसोई का सपना, अब कोई भूखा नही रहेगा अपना


कानपुर। चौबेपुर थाना क्षेत्र में बाबा की रसोई लाक डाउन होने के बाद लगातार 12 दिनों से निरन्तर अलग अलग क्षेत्रों में जाकर निःस्वार्थ भाव से जरूरतमन्द गरीब व् असहाय लोगो तक खाना,पानी, बच्चो के लिए बिस्किट इत्यादि वितरित कर रही हैं। दर्जनों नवयुवक की
दो टीम अलग अलग क्षेत्रों में जाकर निःस्वार्थ भाव से धर्म का कार्य कर रही हैं । एक टीम मंधना, कल्याणपुर, पनकी, भौंती 
में खुद जाकर भोजन वितरण कर रही है। वही दूसरी टीम चौबेपुर, प्रतापपुर, शिवली जोगिंडेरा जुग्गी झोपड़ी तक जो भी गरीब असहाय, जरूरतमन्द मिलता है उसको भोजन पानी और बच्चों के लिए बिस्किट वितरित कर रही हैं ।


जिसमे शशांक तिवारी (अर्पित), शुभम गुप्ता, यश गुप्ता, शिवांशु दीक्षित, तनू गुप्ता, मोहित रावत, सोनू गुप्ता, पुरनेन्द्र गुप्ता,सुबोध गुप्ता, संदीप रावत, अभिषेक , कुलदीप, नितिन वर्मा, उमाशंकर गुप्ता, धीरज, आशीष चौरसिया, बाबू, डैनी इत्यादि दर्जनों नवयुवक निरन्तर निःस्वार्थ सेवा कर रहे हैं।।





Popular posts from this blog

पूनम्स पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर

व्हाट्सएप कॉलिंग की वजह से पकड़े नहीं गए इरफान सोलंकी