ब्लॉक प्रमुख़ ने जरूरतमंदों में बांटा राशन व मास्क
कानपुर। बिल्हौर तहसील के शिवराजपुर ब्लॉक के ब्लाक प्रमुख राजेश कोरी ने भी इस आपदा काल में अपना अथक प्रयास कर भरपूर योगदान देकर राशन सामग्री वह मास्क वितरण किया जिसमें क्रमवार गांव माखन निवादा ढुड़वाजमौली , रानेपुर छोटे पुरवा आदि थे । राशन पाते ही लोगों के चेहरे खिल उठे।