कसिगवां प्रधान 200 परिवारों को प्रतिदिन करा रहे हैं भोजन


कसिगवां प्रधान 200 परिवारों को प्रतिदिन करा रहे हैं भोजन


कानपुर। विधनू ब्लॉक के कसिगवा ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान अमरजीत सिंह एवं उनके सहयोगियों द्वारा प्रतिदिन दो सौ परिवारों का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र को पूर्णता स्वस्थ रखने हेतु लॉक डॉउन का पालन व सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। जिसमें दीपू यादव, गप्पू, मोहित, नरेश मिश्रा, सुशील कुमार द्विवेदी धनंजय सिंह, शिव प्रकाश तिवारी, चंदन सिंह , रजोल कुशवाहा, बबलू चंदेल समाज सेवक रमेश शुक्ला आदि लोग सहयोग कर रहे है।