कोरोना का कहर: बाहर से आये लोगो को रखना चुनौती।


कोरोना का कहर: बाहर से आये लोगो को रखना चुनौती।


कन्नौज। रतनपुर , चन्द्रपुर , असेह , जयसिंगपुर ,बा करमुल्लापुर मे बाहर से आये हुये लोगों को प्राईमरी स्कूल मे आईसोलेसन वार्ड बनाकर रखना ग्राम प्रधानों के लिये चुनौती बना हुआ है। प्रधानों का आरोप हैं कि बाहर से आये लोग सहयोग नही कर रहे हैं।
वो लोग किसी न किसी बहाने टाईम निकाल कर अपने घरो मे चले जाते है।



प्रधानो की शिकायत है प्रशासन द्वारा खाने की कोई व्यवस्था अभी तक नही की गयी है।
केवल करमुल्लापुर के प्रधान आत्माराम ने भोजन की व्यवस्था 
की । 
रतनपुर के प्रधान मनोज सिंह द्वारा जानकरी दी गयी है की 27 मार्च से लगभग 45 से 50 लोग गांव में आये मगर स्कूल मे 13 लोग ही मौजूद मिले ।
चन्द्रपुर मे 21 लोग आये और 10 लोग मौजूद मिले ।
जायसिंगपुर और असेह ग्राम मे स्कूल मे ताला पड़ा था। जब प्रधान से बात की तो जवाब दिया की मेरे यहा कोई व्यवस्था नही है।  जबकि जयसिंगपुर मे लगभग 70 लोग आये हुये है।